बेमेतरा

किराना दुकान से 5 लाख से अधिक की रकम पार, चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud News: पड़ताल में आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गये नगद रकम में से रकम 5,20,680 रुपए को जब्त कर बरामद किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही हैं।

2 min read
5 लाख से अधिक की रकम जब्त (Photo source- Patrika)

CG Fraud News: दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कठौतिया में बिते 25 मई की रात में महेन्द्र पटेल के किराना दुकान में अज्ञात आरोपियों ने दुकान के अंदर काउंटर के दराज में रखे नोटो को पार कर दिया था। नकाबपोश चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरा में कैद हुआ था। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया था।

CG Fraud News: आरोपी की तलाश जारी…

विवेचना के दौरान आरोपी पोषण चन्द्राकर पिता चिन्ताराम चंद्राकर 19 वर्ष, निलेश आडिल पिता अघनूराम आडिल 21 वर्ष, दोनों निवासी कठौतिया, अशोक निषाद पिता हुलाश निषाद 22 वर्ष, निवासी मथानी कला जिला कबीरधाम को जुर्म स्वीकारने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।

पूछताछ में पता चला कि ये तीनों अपने एक और अन्य साथी के साथ मिलकर 25 मई की रात्रि में किराना दुकान में चोरी किया था। वही पड़ताल में आरोपियों के कब्जे से’ चोरी किए गये नगद रकम में से रकम 5,20,680 रुपए को जब्त कर बरामद किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही हैं।

इस संपूर्ण कार्रवाई में’ थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक रोशन लाल टोण्ड्रे, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि गुहाराम वारे, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, लोकेश सिंह, विक्रम सिंह, आरक्षक संजय पाटिल, नरेश वर्मा, जयकिशन साहू, पीलाराम साहू, विनोद सिंह राजपूत, संतोष धीवर, बिरेन्द्र चंद्रवंशी, कपील चंद्रवंशी, संजय चंद्राकर, अनिल सोनकर, धर्मेन्द्र साहू, चंद्रकुमार पटेल, खेमलाल निषाद, हेम प्रसाद साहू एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

रिपोर्ट 50 हजार की, 5 लाख 20 हजार मिले

CG Fraud News: वारदात के दौरान दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरा का फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें नजर आ रही रकम दर्ज की गई रकम 50 हजार से अधिक था पर जिस तरह से प्रार्थी नें थाना में केवल 50 हजार चोरी होने का प्रकरण दर्ज कराया था वह भी लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही थी। वहीं फुटेज में नजर आने के बाद भी पुलिस ने 50 हजार चोरी होने का प्रकरण दर्ज किया था। परंतु पुलिस ने चोरों से 5,20,680 की रकम जब्त की है।

Published on:
09 Jun 2025 03:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर