CG Fraud News: क्रेडिट कार्ड लेने पर सहमति
पुलिस के मुताबिक सीएएफ के सिपाही किशोर कुमार राजभवन में पदस्थ हैं। उनके पास एक व्यक्ति ने फोन किया और खुद को
एचडीएफसी बैंक का मैनेजर बताया। उन्होंने उनका बैंक खाता नंबर सहित अन्य जानकारी दी और बताया कि उनके लिए क्रेडिट कार्ड का ऑफर है। बैंक खाते और अन्य जानकारी सही बताने के कारण सिपाही ने भी उन्हें बैंक अधिकारी मान लिया और क्रेडिट कार्ड लेने पर सहमति दे दी।
अपराध दर्ज
CG Fraud News: इसके बाद क्रेडिट कार्ड उनके पते पर पहुंचा। इसके बाद उन्हें कॉल आया और कार्ड की लिमिट चालू करने के लिए ओटीपी भेजा गया। इसके बाद ओटीपी नंबर पूछा गया। सिपाही ने ओटीपी बता दिया। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से लगातार रकम निकलने लगी। दो दिन में कुल 50 हजार 428 रुपए निकल गए। अज्ञात आरोपी ने
क्रेडिट कार्ड देकर उनसे ऑनलाइन ठगी की। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।