7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: साइबर ठगी का शिकार हुआ कांस्टेबल, क्रेडिट कार्ड के नाम पर वसूले गए 50 हजार से अधिक रुपए

CG Fraud News: सिपाही ने ओटीपी बता दिया। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से लगातार रकम निकलने लगी। दो दिन में कुल 50 हजार 428 रुपए निकल गए।

less than 1 minute read
Google source verification
क्रेडिट कार्ड के नाम पर सिपाही से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी (Photo- ANI)

क्रेडिट कार्ड के नाम पर सिपाही से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी (Photo- ANI)

CG Fraud News: राजभवन में पदस्थ एक सिपाही साइबर ठगी का शिकार हो गए। बैंक से क्रेडिट कार्ड जारी होना बताकर उनसे 50 हजार से अधिक ठग लिए गए। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

CG Fraud News: क्रेडिट कार्ड लेने पर सहमति

पुलिस के मुताबिक सीएएफ के सिपाही किशोर कुमार राजभवन में पदस्थ हैं। उनके पास एक व्यक्ति ने फोन किया और खुद को एचडीएफसी बैंक का मैनेजर बताया। उन्होंने उनका बैंक खाता नंबर सहित अन्य जानकारी दी और बताया कि उनके लिए क्रेडिट कार्ड का ऑफर है। बैंक खाते और अन्य जानकारी सही बताने के कारण सिपाही ने भी उन्हें बैंक अधिकारी मान लिया और क्रेडिट कार्ड लेने पर सहमति दे दी।

यह भी पढ़ें: CG Fraud News: अंतरराज्यीय साइबर ठग को अहमदाबाद से किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला…

अपराध दर्ज

CG Fraud News: इसके बाद क्रेडिट कार्ड उनके पते पर पहुंचा। इसके बाद उन्हें कॉल आया और कार्ड की लिमिट चालू करने के लिए ओटीपी भेजा गया। इसके बाद ओटीपी नंबर पूछा गया। सिपाही ने ओटीपी बता दिया। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से लगातार रकम निकलने लगी। दो दिन में कुल 50 हजार 428 रुपए निकल गए। अज्ञात आरोपी ने क्रेडिट कार्ड देकर उनसे ऑनलाइन ठगी की। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।