
क्रेडिट कार्ड के नाम पर सिपाही से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी (Photo- ANI)
CG Fraud News: राजभवन में पदस्थ एक सिपाही साइबर ठगी का शिकार हो गए। बैंक से क्रेडिट कार्ड जारी होना बताकर उनसे 50 हजार से अधिक ठग लिए गए। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक सीएएफ के सिपाही किशोर कुमार राजभवन में पदस्थ हैं। उनके पास एक व्यक्ति ने फोन किया और खुद को एचडीएफसी बैंक का मैनेजर बताया। उन्होंने उनका बैंक खाता नंबर सहित अन्य जानकारी दी और बताया कि उनके लिए क्रेडिट कार्ड का ऑफर है। बैंक खाते और अन्य जानकारी सही बताने के कारण सिपाही ने भी उन्हें बैंक अधिकारी मान लिया और क्रेडिट कार्ड लेने पर सहमति दे दी।
CG Fraud News: इसके बाद क्रेडिट कार्ड उनके पते पर पहुंचा। इसके बाद उन्हें कॉल आया और कार्ड की लिमिट चालू करने के लिए ओटीपी भेजा गया। इसके बाद ओटीपी नंबर पूछा गया। सिपाही ने ओटीपी बता दिया। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से लगातार रकम निकलने लगी। दो दिन में कुल 50 हजार 428 रुपए निकल गए। अज्ञात आरोपी ने क्रेडिट कार्ड देकर उनसे ऑनलाइन ठगी की। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Updated on:
24 May 2025 10:14 am
Published on:
24 May 2025 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
