बेमेतरा

CG News: महाकुंभ की व्यवस्था पर जगतगुरु शंकराचार्य ने लगाया आरोप, कहा- समुचित व्यवस्था न करना घोर अपराध..

CG News: बेमेतरा जिले में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठाया है।

less than 1 minute read
Feb 20, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठाया है। उन्होंने कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि कुंभ की जानकारी 12 साल पहले से होने के बाद भी समुचित व्यवस्था नहीं किया जाना घोर अपराध है।

शंकराचार्य बेमेतरा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम सलधा में श्रीरुद्र महायज्ञ एवं श्रीलिंग महापुराण की कथा में आए हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने उक्त बातें कही। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘मृत्युकुंभ’ वाले बयान पर शंकराचार्य ने कहा कि राजनीतिक नेताओं की अपनी भाषा होती है।

CG News: 144 साल वाली बात कोरी झूठी

  • 300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगना, ये कुप्रबंधन नहीं है तो क्या?
  • लोगों को अपना सामान लेकर 25-30 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।
  • नहाने के लिए आने वाला पानी सीवेज के पानी में मिला हुआ है और वैज्ञानिक इसे नहाने लायक नहीं मानते।
  • जब पहले से पता था कि इतने लोग आएंगे तो इसके लिए योजना बनानी चाहिए थी।
  • 144 साल का झूठा प्रचार किया गया। 144 साल की बात कोरी झूठ है।
  • भीड़ प्रबंधन और आतिथ्य सिद्धांतों का पालन नहीं किया गया। जब लोग मर गए, तो उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश की, जो एक गंभीर अपराध था।
Published on:
20 Feb 2025 08:49 am
Also Read
View All

अगली खबर