CG News: बेमेतरा जिले में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठाया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठाया है। उन्होंने कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि कुंभ की जानकारी 12 साल पहले से होने के बाद भी समुचित व्यवस्था नहीं किया जाना घोर अपराध है।
शंकराचार्य बेमेतरा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम सलधा में श्रीरुद्र महायज्ञ एवं श्रीलिंग महापुराण की कथा में आए हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने उक्त बातें कही। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘मृत्युकुंभ’ वाले बयान पर शंकराचार्य ने कहा कि राजनीतिक नेताओं की अपनी भाषा होती है।