8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए रामपुर से रवाना होंगी 57 बसें, विधायक ने दो बसों को दिखाई हरी झंडी

Mahakumbh 2025: यूपी के रामपुर में प्रयागराज महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवा की शुरुआत की है। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। रामपुर डिपो से कुल 57 बसें महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के लिए रवाना होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
57 buses will leave from Rampur for Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए रामपुर से रवाना होंगी 57 बसें, विधायक ने दो बसों को दिखाई हरी झंडी

Mahakumbh 2025 News: 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का आगाज हो चुका है। त्रिवेणी में रोजाना भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अब 24 जनवरी से दूसरा चरण शुरू हो रहा है। जिसमें भक्तों की संख्या बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रहा है। जिसको देखते मुरादाबाद मंडल से बसों को मांगा गया था, जिसका कारण यह है कि 24 जनवरी को मौनी अमावस्या है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग स्नान करते हैं। रामपुर से धीरे-धीरे करके 57 बसों को महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के लिए भेजा जाना है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आ सके।

दो बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इसी कड़ी में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के लिए विशेष बस सेवाओं का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने रामपुर डिपो से दो बसों को हरी झंडी दिखाकर महाकुंभ के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन बसों का संचालन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। प्रयागराज में पवित्र महाकुंभ (Mahakumbh 2025) चल रहा है। जहां प्रतिदिन देश-विदेश से करोड़ों श्रृद्धालु पहुंचे रहे हैं।

महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के लिए रवाना होंगी 57 बसें

महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के लिए कुल 57 बसें निर्धारित की गई हैं, जिनमें से मंगलवार को दो बसों ने अपनी सेवा शुरू कर दी है। शेष बसें 24 जनवरी तक सेवा में लगाई जाएंगी। जिनमें से पांच बसें बुधवार, दस बसें गुरूवार और 15 बसें शुक्रवार को भेजी जाएंगी। शेष 25 बसें 24 जनवरी को रवाना होंगी। परिवहन निगम की यह पहल न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाएगी बल्कि, महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के दौरान भीड़ प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।