CG Road Accident: बेमेतरा जिले में बुधवार की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में महिला समेत 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बुधवार की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में महिला समेत 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को रायपुर रेफर किया गया है, जिसमें पति-पत्नी भी शामिल हैं। दुर्ग रोड स्थित कसार पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक मे वैन जा भिड़ी, जिससे वैन में सवार 3 लोगों को गंभीर चोट आई।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में पूनम बाई मानिकपुरी रायपुर, मनमोहित दास मानिकपुरी रायपुर व जग्गूदास मानिकपुरी रायपुर शामिल हैं, जिसमें पूनम व मनमोहित पति-पत्नी हैं।
अस्पताल मे मौजूद चिकित्सकों ने घायलों का उपचार करने के बाद उनके समुचित उपचार के लिए रायपुर मेकाहरा रेफर कर दिया। जिला अस्पताल मे समुचित सुविधा नहीं होने के कारण आए दिन मरीजों को रेफर किया जाता है।