बेमेतरा

CG Road Accident: वाहन की ठोकर से बाइक में पीछे बैठी वृद्धा की मौत, बाइक चालक घायल

CG Road Accident: बेमेतरा जिले में देवकर चौकी क्षेत्र के ग्राम खपरी मोड़ के पास वाहन ठोकर से दो पाहिया वाहन के पीछे बैठे 70 साल के बहरू वर्मा की मौत हो गयी। वहीं बाइक चालक घायल हो गया।

less than 1 minute read
Sep 11, 2024
Road Accident

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में देवकर चौकी क्षेत्र के ग्राम खपरी मोड़ के पास अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए दो पहिया वाहन को पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर से दो पाहिया वाहन के पीछे बैठे 70 साल के बहरू वर्मा की मौत हो गयी। वहीं बाइक चालक घायल हो गया। बेमेतरा पुलिस ने शून्य में प्रकरण दर्ज किया है।

CG Road Accident: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवकर चौकी क्षेत्र के ग्राम खपरी मोड़ पर दुर्ग की ओर से आ रही चार पहिया वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो पहिया वाहन को पीछे से ठोकर मार दी। जिससे बाइक चालक लक्ष्मण निषाद ग्र्राम खपरी व पीछे बैठे बहरू वर्मा पिता भगत वर्मा 70 साल ग्राम जीया बेमेतरा निवासी दोनो घायल हो गए। जिन्हे 108 वाहन से जिला अस्पताल बेमेतरा पहुंचाया गया । गंभीर रूप से घायल बहरी वर्मा के पैर, कमर व अन्य हिस्से में चोट पहुंची।

CG Road Accident: जिला अस्पताल में उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। जिसके बाद निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर गंभीर हालत को देखते हुए मरीज को भर्ती करने से इंकार कर दिया। घायल को वापस जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टर ने जांच कर मौत होने पुष्टि की। शव को रात में मरचुरी में रखा गया था जिसका मंगलवार को पीएम किया गया। घटनास्थल देवकर चौकी क्षेत्र के होने की वजह से प्रकरण को जीरो में कायम किया गया। मृतक के शव को परिजनो को सौंप दिया गया। घायल का उपचार जिला अस्पताल में किया गया है। पुलिस ने अश्वनी वर्मा की सूचना पर प्रकरण दर्ज किया है।

Updated on:
11 Sept 2024 04:27 pm
Published on:
11 Sept 2024 04:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर