बेमेतरा

CG Election: निकाय चुनाव को लेकर कलेक्टर ने राजनीतिक दलों से की अपील, कहा- कानून-व्यवस्था की समस्या से बचें

CG Election: कलेक्टर ने बताया कि चुनाव दो चरणों में होंगे। इसके साथ ही राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि आचार संहिता का पालन करें और किसी भी तरह की गड़बड़ी या कानून-व्यवस्था की समस्या से बचें।

2 min read

CG Election: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के सुचारू संचालन के संबंध में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष मे राजनीतिक दलों की एक बैठक ली। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव संबंधी तैयारियों, आचार संहिता के पालन और मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की। कलेक्टर ने बताया कि चुनाव दो चरणों में होंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों के सभी वीवीआईपी वोटर्स को अपना नाम जुड़वाने की अपील की।

ईवीएम व वीवीपैट की दी जानकारी

बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिसमें मतदाता सूची का सत्यापन, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, ईवीएम और वीवीपैट के इस्तेमाल का प्रशिक्षण, और मतदान के दिन की व्यवस्थाएं शामिल थीं। कलेक्टर ने यह भी जोर दिया कि सभी राजनीतिक दल आचार संहिता का पालन करें और चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या कानून-व्यवस्था की समस्या से बचें।

अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने चुनाव के दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़ी तैयारी का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा।

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा गश्ती दलों को सक्रिय रखा जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। चुनाव के दिन यातायात व्यवस्था भी सुचारु रहेगी और किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

CG Election: उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, मोतीलाल मोंटी साहू, योगेश वर्मा, नीतू कोठारी, नधमल कोठारी, मूलचंद शर्मा, कांग्रेस के नवीन ताम्रकार, तारण सिंह राजपूत, अजय राज सेन, भीखम साहू, हरीश साहू, राजू साहू, बहुजन समाज से जिला उपाध्यक्ष हरिप्रसाद साहू आदि उपस्थित थे। बैठक में सभी दलों से सुझाव और शिकायतें भी सुनी गईं, जिन्हें कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

Published on:
05 Dec 2024 11:54 am
Also Read
View All

अगली खबर