CG Crime: जब्त गांजा को बिक्री करने के लिए आरोपी मोहित पटेल पिता बाहरा पटेल 35 साल निवासी घिवरी ने आरोपी संजू कश्यप को दिया था।
CG Crime: पुलिस ने आरोपी संजु कश्यप 35 साल घिवरी को 1 किलो 900 ग्राम गांजा कीमत करीबन 19,000- रूपये एवं एक नग मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एजे 4623 कीमत करीबन 20,000 रूपये, कुल 39,000 रूपये को जब्त किया थ। आरोपी के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
प्रकरण के विवेचना के दौरान उक्त जब्त गांजा को बिक्री करने के लिए आरोपी मोहित पटेल पिता बाहरा पटेल 35 साल निवासी घिवरी ने आरोपी संजू कश्यप को दिया था।
उक्त प्रकरण में आरोपी मोहित पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार साहू, सउनि जितेन्द्र कश्यप, धनेश लहरे एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।