CG Road Accident: कृषि मंत्री रामविचार नेताम शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गए। गनीमत रहा कि मंत्री नेताम को ज्यादा चोट नहीं आई। हादसा कैसे हुई जानने घटनास्थल पर सीन को रिक्रिएट किया गया…
CG Road Accident: कृषि मंत्री रामविचार नेताम के काफिले के बीच मालवाहक के घुसने के बाद टक्कर मारने की घटना ने सुरक्षा व रोड क्लीयरेंस पर सवाल खड़े किए हैं। शनिवार को पुलिस मुख्यालय की टीम मौके पर जांच करने पहुंची और दुर्घटना का सीन रिक्रिएट कर कारण जानने का प्रयास किया। वहीं, एफएसएल की टीम भी सड़क सुरक्षा व निर्माण संबंधित ब्यौरा जुटाने पहुंची। पुलिस ने वाहन चालक व परिचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। वहीं, मंत्री नेताम का मेडिकल बुलेटिन आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
CG Road Accident: मंत्री के काफिले में दीगर वाहन घुसने की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आखिर इतनी चूक कैसे हो गई। इस पर पूरे प्रदेश में चर्चा की जा रही है। फिलहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस को जांच का कोई आदेश नहीं दिया गया है। शासन स्तर पर गंभीरता से इस मामले की जांच की जा रही है। शनिवार को हादसे का सीन रिक्रिएट किया गया। जानकारी के मुताबिक जिस जगह मंत्री के वाहन को मालवाहक ने टक्कर मारी। उस जगह पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
हादसा वीवीआईपी काफिले की गाड़ी से हुआ। वह गाड़ी जो फॉलो वाहन, पायलट वाहन और तमाम तरह के सुरक्षा घेरे के बीच चलती है। इन तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के बावजूद एक मालवाहक काफिले में घुसकर अति महत्वपूर्ण गाड़ी से टकरा जाता है। सोचिए… आम आदमी जो बिना किसी सुरक्षा तामझाम के ऐसी ट्रैफिक वाली खतरनाक सड़कों पर रोजाना सफर करता है उस पर क्या बीतती होगी। इन हादसों की वजह है खराब सड़कें, यातायात संकेतकों का अभाव, ड्राइविंग सेंस की कमी, यातायात अमले की लापरवाही। जब तक इन तमाम बिंदुओं पर सुधार को सरकार अपने प्रमुख एजेंडे में नहीं रखेगी, सड़कें लाल होती रहेंगी।