
CG Road Accident
CG Road Accident: तेज रफ्तार बस ने सोमवार सुबह खड़ी माजदा को टक्कर मार दी। यह हादसा रायपुर-बिलासपुर रोड पर सिमगा से 5 किमी दूर बनसांकरा गांव ओवरब्रिज पर सुबह 5.30 बजे हुआ।
अंबिकापुर की ओर जा रही बस के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी माजदा को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में माजदा के चालक और परिचालक को मामूली चोटें आईं।
वहीं बस में सवार कुछ यात्री भी घायल हुए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज पर एक तरफ की स्ट्रीट लाइट हमेशा बंद रहती है, जिससे रात के समय या कोहरे में वाहन चालकों को दृश्यता में समस्या होती है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह मार्ग हमेशा दुर्घटनाओं का शिकार होता है।
Updated on:
19 Nov 2024 11:08 am
Published on:
19 Nov 2024 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
