बेमेतरा

CG Paddy Purchase: छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से होगी धान खरीदी, इस दिन है पंजीयन करने की अंतिम तारीख

CG Paddy Purchase: खरीफ विपणन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान और मक्का की खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन एक जुलाई से जारी है, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा।

less than 1 minute read
Oct 15, 2024

CG Paddy Purchase: खरीफ विपणन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान और मक्का की खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन एक जुलाई से जारी है, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। पंजीयन के लिए सभी किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहकारी समिति प्रबंधक से संपर्क कर नया पंजीयन करा सकते हैं। एकीकृत किसान पोर्टल के नवीन पंजीयन तथा पंजीकृत फसल और रकबे में संशोधन की कार्यवाही 31 अक्टूबर तक सहकारी समिति के माध्यम से पंजीयन की जाएगी।

पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पोर्टल पर किसान का पंजीयन निर्धारित अवधि के दौरान किसान का एवं उसके एक नामिनी का आधार नंबर लिया जाएगा। नामिनी के रूप में किसान के परिवार के नामित सदस्य में माता-पिता, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री, दामाद-पुत्रवधु, सगा भाई-बहन एवं अन्य करीबी रिश्तेदार को मान्य किया जाएगा।

किसान यदि गत वर्ष पंजीकृत नॉमिनी में परिवर्तन करना चाहता है तो समिति स्तर पर संशोधन की कार्यवाही की जाएगी। हिस्सेदार, बटाईदार तथा अधिया रेगहा के तहत फसल उगाने वाले कृषकों के लिए खेत का मालिकाना हक रखने वाले कृषक स्वयं पंजीयन करा सकेंगे अथवा संबंधित कृषक का नॉमिनी के तौर पर पंजीयन करा सकेगा।

Updated on:
15 Oct 2024 02:39 pm
Published on:
15 Oct 2024 02:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर