10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

College Admission: कॉलेजों में अवकाश के दिन भी होगा एडमिशन, इस दिन है पंजीयन करने की अंतिम तिथि

Collage Admission: प्रदेश के फार्मेसी कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की शुरुआत सोमवार से हो गया। काउंसलिंग के दो प्रमुख चरण के बाद एक चरण संस्था स्तर पर होगा।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Oct 08, 2024

collage admission

Collage Admission: प्रदेश के फार्मेसी कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की शुरुआत सोमवार से हो गया। काउंसलिंग के दो प्रमुख चरण के बाद एक चरण संस्था स्तर पर होगा। प्रथम चरण काउंसलिंग के तहत विद्यार्थी को 11 अक्टूबर तक पंजीयन करना होगा। इसके बाद 15 अक्टूबर को शाम 5 बजे प्रथम सीट अलॉटमेंट जारी होगा।

JNVST Admission 2025: कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, छात्र इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

जिन विद्यार्थियों को सीटों का आवंटन कर दिया जाएगा, उनको 16 से 21 अक्टूबर के बीच कॉलेज पहुंचकर एडमिशन लेना होगा। हमेशा से ही फार्मेसी की काउंसलिंग को इंजीनियरिंग के साथ संपन्न कराया जाता था, लेकिन इस साल पीसीआई से कॉलेजों को विलंब से मिले अप्रूवल और विश्वविद्यालयीन संबद्धता की वजह से काउंसलिंग सबसे आखिरी में करानी पड़ी।

काउंसलिंग प्रभारी संजय सिंघाई ने कहा कि प्रदेश में फार्मेसी के 99 निजी कॉलेज संचालित हैं, जिनमें बैचलर कोर्स की 9 हजार सीटों का इनटेक है। पहले दो प्रमुख चरण और फिर एक आईएल काउंसलिंग को मिलाकर पूरी एडमिशन प्रक्रिया 30 नवंबर को समाप्त होगी। इसमें छात्र बी. फार्मेसी, डी. फार्मेसी, एम.फार्मेसी और लेटरल एंट्री में प्रवेश ले पाएंगे। फार्मेसी की काउंसलिंग की शुरुआत हो गई है। इसके दो प्रमुख चरण के बाद एक राउंड में आईएल कराएंगे। विद्यार्थी समय पर सभी प्रक्रिया कराएं।

खुद से कैंसल नहीं होगा अलॉटमेंट

पहले तक प्रथम चरण की काउंसलिंग में सीट अलॉटमेंट के बाद यदि कोई छात्र कॉलेज पहुंचकर एडमिशन नहीं लेता था तो उसकी सीट स्वत: निरस्त हो जाती थी, लेकिन इस साल से तकनीकी शिक्षा संचालनालाय ने नियम में बदलाव किया है। अब विद्यार्थियों को अपना आवंटन या तो कॉलेज के पास जाकर निरस्त कराना होगा या फिर सुविधा केंद्र उनकी मदद करेंगे। दुर्ग जिले के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग को सुविधा केंद्र बनाया गया है।

यहां कराना होगा डीवीसी

काउंसलिंग के दौरान विद्यार्थियों को जिस कॉलेज में सीट आवंटित होगी, उनको दस्तावेजों का सत्यापन भी उसी कॉलेज में कराना होगा। विद्यार्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच के बाद ही प्रवेश हो पाएगा। रविवार व अवकाश के दिन भी सुविधा केंद्र और फार्मेसी कॉलेज खुले जाएंगे।

तकनीकी शिक्षा संचालनालय की इस काउंसलिंग के दूसरे चरण के पंजीयन 22 से 27 अक्टूबर तक करने होंगे। इसके बाद 29 अक्टूबर को दूसरे चरण की सीटें आवंटित होगी। डीटीई से जिन विद्यार्थियों को अलॉटमेंट लेटर मिलेगा, उनको 4 से 11 नवंबर के बीच कॉलेज पहुंचकर एडमिशन पक्का करना होगा।

इस तरह काउंसलिंग के दो प्रमुख चरण संपन्न होने के बाद 14 से 20 नवंबर तक आईएल यानी संस्था स्तर पर काउंसलिंग के लिए पंजीयन की शुरुआत होगी। इस राउंड में सीट आवंटन न होकर मेरिट लिस्ट के हिसाब से प्रवेश दिया जाएगा। मेरिट सूची का प्रकाशन 22 नवंबर को होगा। इसके बाद 23 से 30 नवंबर तक कॉलेजों में प्रवेश दिए जाएंगे।