बेमेतरा

आंधी में उखड़ा शादी का पंडाल! सौ गांवों में 100 से अधिक पेड़ उखड़े, बिजली पोल टूटने से लाइट गोल..

High Storm in CG: विवाह के लिए लगाया गया पंडाल उखड़कर 300 मीटर दूर जा गिरा, जिससे बल्लू ठेकादार के घर में हो रहा विवाह का कार्यक्रम बाधित हो गया।

less than 1 minute read
Apr 21, 2025

High Storm in CG: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार की शाम आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ। वार्ड 12 में विवाह के लिए लगाया गया पंडाल उखड़कर 300 मीटर दूर जा गिरा, जिससे बल्लू ठेकादार के घर में हो रहा विवाह का कार्यक्रम बाधित हो गया। वार्ड में आंधी से बिजली पोल टूटने से बिजली बंद रही।

High Storm in CG: 100 से अधिक पेड़ टूटे

इसी तरह की स्थिति नगर के विद्यानगर में रही, जहां तार व पोल टूट गए। विभाग द्वारा बिजली सेवा को बहाल करने के लिए 5 टीम का गठन किया गया। दो दिन के दौरान जिला मुख्यालय के साथ आसपास के करीब 10 गांवों में 100 पेड़ उखड़ गए। बेमेतरा से पदमी मार्ग तक लगभग 20 पेड़ टूटे।

इसके अलवा नगर के खेाल खलिहानों में भी इसी तरह की स्थिति है। लगातार दो दिन के दौरान दोपहर के बाद आंधी के बाद बारिश होने की स्थिति को देखते हुए लोग शाम होने पर घर से निकलने से परहेज करने लगे। मौसम की वजह से कारोबार भी प्रभावित हुआ है।

Published on:
21 Apr 2025 01:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर