High Storm in CG: विवाह के लिए लगाया गया पंडाल उखड़कर 300 मीटर दूर जा गिरा, जिससे बल्लू ठेकादार के घर में हो रहा विवाह का कार्यक्रम बाधित हो गया।
High Storm in CG: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार की शाम आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ। वार्ड 12 में विवाह के लिए लगाया गया पंडाल उखड़कर 300 मीटर दूर जा गिरा, जिससे बल्लू ठेकादार के घर में हो रहा विवाह का कार्यक्रम बाधित हो गया। वार्ड में आंधी से बिजली पोल टूटने से बिजली बंद रही।
इसी तरह की स्थिति नगर के विद्यानगर में रही, जहां तार व पोल टूट गए। विभाग द्वारा बिजली सेवा को बहाल करने के लिए 5 टीम का गठन किया गया। दो दिन के दौरान जिला मुख्यालय के साथ आसपास के करीब 10 गांवों में 100 पेड़ उखड़ गए। बेमेतरा से पदमी मार्ग तक लगभग 20 पेड़ टूटे।
इसके अलवा नगर के खेाल खलिहानों में भी इसी तरह की स्थिति है। लगातार दो दिन के दौरान दोपहर के बाद आंधी के बाद बारिश होने की स्थिति को देखते हुए लोग शाम होने पर घर से निकलने से परहेज करने लगे। मौसम की वजह से कारोबार भी प्रभावित हुआ है।