Infrastructure Development Scheme: बैतूल के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे यातायात सुगम होगा। मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत 5.92 करोड़ रुपए की लागत से यह कार्य किया जाएगा।
Infrastructure Development Scheme: महानगरों की तर्ज पर अब बैतूल शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के चौथे चरण के तहत नगर पालिका को नगरीय प्रशासन विभाग से करोड़ों रुपए का बजट मिला है। करीब 5 करोड़ 92 लाख 92 हजार 263 रुपए की लागत से सात प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाना है।
इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही काम शुरू होगा। नगरपालिका ने कारगिल चौक, अंबेडकर चौक, पीडब्ल्यूडी चौक, शिवाजी चौक, लल्ली चौक और गंज नदी चौक सहित सात चौराहों के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण के लिए चयन किया है।
इन चौराहों पर न केवल चौड़ीकरण होगा बल्कि पार्किंग की सुविधा और आरसीसी नाली निर्माण भी किया जाएगा। वर्तमान में ये चौराहे संकरे हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। चौड़ीकरण के बाद यातायात सुचारू होगा और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी।
नगरपालिका द्वारा तैयार डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के अनुसार, हर चौराहे का स्वरूप अलग होगा। कुछ चौराहे गोलाकार होंगे, तो कुछ षट्कोण और त्रिभुजाकार डिजाइन में बनाए जाएंगे। सभी चौराहों की ड्राइंग और डिजाइन पहले ही स्वीकृत हो चुकी हैं।
नगरपालिका ने छह महीने पहले टेंडर जारी किए थे, लेकिन केवल एक आवेदन आने के कारण उन्हें रद्द करना पड़ा। दूसरी बार भी टेंडर में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई। तीसरी बार टेंडर जारी करने पर दो आवेदन आए, जिनमें से सबसे कम दर वाले को ठेका दिया गया। ठेकेदार को वर्क ऑर्डर भी जारी हो चुका है और जल्द ही कार्य शुरू होगा।
शहर के वर्तमान चौक-चौराहे संकरे होने के कारण आए दिन जाम लग जाता है। खासकर लल्ली चौक, गंज नदी चौक और अंबेडकर चौक पर यह समस्या अधिक होती है। चौड़ीकरण के बाद यह समस्या दूर होगी और यातायात पहले से अधिक सुगम होगा। साथ ही, चौराहों पर यातायात संकेतक भी लगाए जाएंगे ताकि लोगों को दिशा-निर्देश मिल सकें।