23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस शहर का बदलेगा नाम, ऐतिहासिक पहचान देने सीएम का बड़ा ऐलान

Multai- सीएम मोहन यादव का मुलताई का नाम बदलकर मूलतापी करने का ऐलान

2 min read
Google source verification
सीएम मोहन यादव का मुलताई का नाम बदलकर मूलतापी करने का ऐलान

MP map (Source – Patrika + MP Government official website)

Multai- मध्यप्रदेश के एक और शहर का नाम परिवर्तित किया जा रहा है। प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई के नाम में यह बदलाव किया गया है। यह जिले का दूसरे नंबर का शहर है जिसे अब 'मूलतापी' के नाम से जाना जाएगा। सीएम मोहन यादव ने जिला मुख्यालय बैतूल में इसका ऐलान किया। उनकी इस घोषणा से लोग उत्साहित हो उठे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बैतूल में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने यहां आदिवासी संग्रहालय बनाने की भी घोषणा की। हितग्राहियों को सहायता राशि भी दी गई।

बैतूल जिले की मुलताई तहसील में ताप्ती नदी का उद्गम स्थल है। यह देश की प्रमुख नदियों में शामिल है। ताप्ती के कारण मुलताई का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। इसका नाम बदलने के लिए कई सालों से अभियान चल रहा था। शहर के नागरिक, सामाजिक संगठन और धर्माचार्य मुलताई का नाम बदलकर फिर से ‘मूलतापी’ करने की मांग कर रहे थे।

विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने विधिवत प्रस्ताव भेजा था

दरअसल पहले इसका नाम ‘मूलतापी’ ही था जिसका शाब्दिक अर्थ होता है ताप्ती नदी का मूल। ताप्ती के दर्शन और पूजन के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं। शहरवासी इसे दोबारा ऐतिहासिक पहचान देने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने भी राज्य सरकार को विधिवत प्रस्ताव भेजा था।

सीएम मोहन यादव की घोषणा के बाद मुलताई में जश्न

सीएम डॉ. मोहन यादव मंगलवार को बैतूल पहुंचे तो उन्होंने मुलताई का नाम बदलकर ‘मूलतापी’ करने का ऐलान ही कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आमजनों की मांग और मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख के प्रस्ताव पर यह फैसला लिया गया है। सीएम मोहन यादव की इस घोषणा के बाद मुलताई में जश्न का माहौल है। इस बदलाव से शहर में ताप्ती नदी के दर्शन करने आनेवाले लोगों में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।