भरतपुर

7 दोस्तों की जिंदगी का आखिरी Video Viral, पिता के आने से पहले हो गया बेटे का अंतिम संस्कार, घरों से आ रही परिजनों की चीत्कार…

7 Youths Drown In Banganga River: घटना इतनी दर्दनाक थी कि पूरा इलाका सहमा हुआ है। कोई भी बाणगंगा नदी की तरफ जाने की सोच भी नहीं रहा। मृतकों के घरों से रोने और चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं।

2 min read
Aug 13, 2024

Viral Video: 7 युवकों की मौत के बाद से भरतपुर के गांव में शोक का माहौल है। मृतकों के घर आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है। घटना इतनी दर्दनाक थी कि पूरा इलाका सहमा हुआ है। कोई भी बाणगंगा नदी की तरफ जाने की सोच भी नहीं रहा। मृतकों के घरों से रोने और चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं। किसी की पत्नी सदमे में है, तो किसी के माता-पिता, गांव में जगह-जगह लोग बैठे हुए हैं। हर किसी की जुबान पर हादसे की बात है। सड़कें सुनसान पड़ी हैं। पूरा गांव मृतकों के घर जुटा हुआ है। पवन जाटव और पवन सिंह के आठ-आठ महीने के बेटा-बेटी हैं।

भूपेंद्र के पिता हादसे के दौरान पटना में थे। वे अपने बेटे का अंतिम बार चेहरा तक नहीं देख पाए। उनके आने से पहले ही बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दरअसल बाणगंगा नदी में गांव के 8 लड़के नहाने गए थे, जिसमें एक लड़का जगवीर बचा है। मरने वाले पवन जाटव (20) पुत्र उदय सिंह, सौरभ जाटव (14) पुत्र तान सिंह, भूपेंद्र जाटव (18) पुत्र दशरथ, शांतनु जाटव (18) पुत्र खेमसिंह, लक्की जाटव (20) पुत्र प्रीतम सिंह, पवन सिंह जाटव (22) पुत्र सुगनसिंह और गौरव जाटव (16) पुत्र प्रकाश पानी में समा गए।

ये भी पढ़ें

Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 2 अतिरिक्त जज, एके प्रसाद और बीडी गुरु की नियुक्ति के आदेश जारी

वीडियो हो रहा वायरल

सातों दोस्तों के मरने से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मरने वालों की उम्र 16 से 22 साल के बीच है, जिसमें से दो युवक शादीशुदा थे और छोटे-छोटे बच्चे हैं। वीडियो में सब खूब मस्ती करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन कुछ पल बाद ही सातों की जान चली गई।

बड़े भाई से ये कहकर निकला

शांतनु के बड़े भाई विशाल (22) ने बताया कि मेरा छोटे भाई शांतनु कल सुबह करीब 10 बजे खाना खाकर घर से निकल गया। वह मेरे से कहकर गया था कि मैं नदी देखने जा रहा हूं। उसने मुझे यह नहीं बताया की मैं नदी में नहाने जाऊंगा। करीब 1 बजे पता लगा की शांतनु बाणगंगा नदी में डूब गया है। शांतनु ने हाल ही मैं आईटीआई पूरी की थी।

तीन सगे भाइयों के बेटों की हुई मौत

मरने वाले युवकों में सौरभ (17) भी था। सौरभ के पिता तानसिंह ने बताया कि वह ITI कर रहा था। सौरभ के दो छोटे भाई हैं। जिनके नाम अंकित (12) और अंशु (8) हैं। सौरभ के पिता भी मजदूरी करते हैं। सौरभ पवन पुत्र उदय सिंह और गौरव पुत्र प्रकाश के पिता तीनों सगे भाई हैं। पवन, गौरव और सौरभ हमेशा साथ रहते थे। तीनों का परिवार एक ही मकान में रहता है।

भूपेंद्र घर का सबसे छोटा बेटा था

मरने वाले युवकों में भूपेंद्र (18) साल भी था। भूपेंद्र के पिता दशरथ ने बताया कि वह कल मजदूरी पर गए थे। उनके पीछे से भूपेंद्र बाणगंगा नदी में नहाने चला गया। भूपेंद्र घर का सबसे छोटा बेटा था। भूपेंद्र का बड़ा भाई हेमंत (24) है उसके बाद दूसरे नंबर पर बेटी है, जिसका नाम उषा है। सबसे छोटा भूपेंद्र था। जो BA फर्स्ट ईयर में पढ़ता था।

Updated on:
13 Aug 2024 10:59 am
Published on:
13 Aug 2024 10:37 am
Also Read
View All

अगली खबर