7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: 13-14-15 अगस्त को होगी बारिश ! IMD ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain: मौसम विभाग ने विदिशा, शाजापुर, राजगढ़, गुना, देवास, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, खंडवा, खरगोन, बैतूल, नर्मदापुरम में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं मुरैना, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, शहडोल में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
Heavy Rain

Heavy Rain

Heavy Rain: बारिश के चलते दिनभर मौसम सुहाना बना रहा। हालात यह हो गए कि सुबह 5.30 से शाम 5.30 बजे तक 2.6 डिग्री ही तापमान बढ़ सका। सुबह 5.15 बजे से 8.30 बजे तक 11.4 एमएम बारिश हुई। उसके बाद भी दिन में हल्की- हल्की बूंदाबांदी होती रही। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट राजस्थान में एक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिससे आने वाले तीन दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं तापमान भी कुछ ऐसा ही बना रहेगा।

ये भी पढ़ें: Rain Alert: सबसे बड़ा रेड अलर्ट…28 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी, खुलेंगे डेम के गेट


अपर ककैटो से ककैटो के लिए छोड़ा 15 हजार क्यूसेक पानी

ग्वालियर अपर ककैटो बांध से ककैटो बांध के लिए रविवार की शाम पांच बजे 5 गेट खोलकर लगभग 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। हालांकि पर्वती नदी से पानी अधिक आने से शाम सात बजे दो गेट और खोलते हुए अपर ककैटो से सभी सात गेट को खोला गया है। सभी गेटों से 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

वहीं ककैटो से वेस्ट वीयर चलने से यह पानी हरसी डैम में जाएगा। पर्वती नदी से अपर ककैटो में पानी आने पर 5 गेट शाम को खोले गए, लेकिन पानी की बढ़ती मात्रा को देखते हुए शाम सात बजे दो गेट और खोले गए। अब तक सभी सात गेटों को खोला जा चुका है और 15000 क्यूसेक पानी हरसी डैम के लिए छोड़ा गया है। यह पानी वेस्ट वीयर के चलते सीधा हरसी डैम में जाएगा।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने विदिशा, शाजापुर, राजगढ़, गुना, देवास, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, खंडवा, खरगोन, बैतूल, नर्मदापुरम में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं मुरैना, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, शहडोल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, मैहर, उमरिया, कटनी, भोपाल, सीहोर, पांढुर्ना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना पन्ना, छतरपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन, नर्मदा पुरम, नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट में मध्यम बारिश होगी।

11 दिन में 93 एमएम

अगस्त के महीने में रुक- रुककर हो रही बारिश लगातार आंकड़ा बढ़ रहा है। 11 दिन में एक अगस्त से अब तक 93 एमएम बारिश हो चुकी है। अभी तक बारिश 595.0 एमएम हो चुकी है।

ऐसे बदला बारह घंटे में पारा

● सुबह-5.30: 26.4

● सुबह- 8.30- 25.4

●सुबह-11.30- 28.2

● दोपहर- 2.30- 29.8

● शाम - 5.30- 29.0