भरतपुर

भरतपुर में पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर 1.50 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने रिश्तेदार को भी दबोचा

एसीबी की भरतपुर इकाई ने जिले में बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब नेशनल बैंक की शाखा भुसावर के एग्रीकल्चर मैनेजर भगवत प्रसाद सैनी और उसके रिश्तेदार सोमेन्द्र कुमार सैनी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

2 min read
Dec 19, 2025
गिरफ्तार आरोपी (फोटो-पत्रिका)

भरतपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की भुसावर शाखा के एग्रीकल्चर मैनेजर और उसके रिश्तेदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर एसीबी चौकी भरतपुर की टीम ने अंजाम दी।

एसीबी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में पीएनबी भुसावर शाखा के एग्रीकल्चर मैनेजर भगवत प्रसाद सैनी और उसका रिश्तेदार सोमेन्द्र कुमार सैनी शामिल हैं। दोनों को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय बैंक के बाहर सड़क से पकड़ा गया। इस राशि में 20 हजार रुपये असली भारतीय मुद्रा और 1 लाख 30 हजार रुपये डमी करेंसी शामिल थी।

ये भी पढ़ें

Dausa News : विधायक बोले- वीसीआर भरने वालों को पकड़कर बैठा लो, गाड़ी की हवा निकाल पेड़ से बांध दो

लोन पास करने के बदले ले रहा था रिश्वत

एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन (PMFME) योजना के तहत पीएनबी भुसावर शाखा में लोन के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि लोन पास कराने के बदले एग्रीकल्चर मैनेजर भगवत प्रसाद सैनी लगातार उससे 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था और उसे परेशान किया जा रहा था।

रिश्वत लेते ही एसीबी ने दबोचा

शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद एसीबी ने जाल बिछाने की योजना बनाई। एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। तय योजना के अनुसार, जैसे ही आरोपियों ने परिवादी से रिश्वत की रकम ली, एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से पूछताछ जारी

फिलहाल एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: कुल्हाड़ी के एक ही वार में उड़ा दी पति की गर्दन… फिर चिल्लाई: काट दिया और कुएं में कूद गई

Published on:
19 Dec 2025 08:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर