Bharatpur Crime : भरतपुर से बड़ी न्यूज। डीग जिले के खोह थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 10 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा।
Bharatpur Crime : भरतपुर से बड़ी न्यूज। डीग जिले के खोह थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 10 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा। मामला शुक्रवार सुबह 4 बजे का है। खोह थाना क्षेत्र के गांव हयातपुर और जटेरी के बीच पहाड़ों में मोनी बाबा आश्रम के पास पुलिस और इनामी बदमाश की मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस पर फायर किया। जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी। खोह पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में घायल इनामी बदमाश को दबोच लिया। बदमाश को डीग के राजकीय अस्पताल से भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों ने तात्कालिक इलाज कर उसे भरतपुर रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार बदमाश जाहिद उर्फ बूल्टी पुत्र नसरू खोह थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी मेवात का निवासी है। जाहिद पर कई मामले दर्ज हैं। जनूथर थाने में जाहिद 10 हजार के इनामी बदमाश के रुप में दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि बदमाश के कब्जे से 315 बोर अवैध देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, 5 खाली कारतूस, एक बिना नंबर अपाची बाइक की जब्त की गई।