भरतपुर

Bharatpur Weather: भरतपुर संभाग में मूसलाधार बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Bharatpur Weather: राजस्थान में भरतपुर संभाग में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जगह-जगह जलभराव होने से बाढ़ जैसे हालात हैं।

2 min read
सम्बोलिक फाइल फोटो पत्रिका

Bharatpur Weather : राजस्थान में भरतपुर संभाग में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग के अधिकांश नदी नालों एवं बांधों के लबालब होने के बाद की जा रही जलनिकासी से ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जलभराव होने से बाढ़ जैसे हालात हैं। तेज बारिश और बांधों से जलनिकासी की वजह से खेत जलमग्न हो गये हैं, इससे हाल ही में बोयी गयी बाजरे की फसलें खराब हो गयी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग का येलो अलर्ट, 60 मिनट में राजस्थान के इन 21 जिलों में बारिश का Prediction

भरतपुर जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात

भरतपुर में बारैठा बांध में पानी की आवक चेतावनी स्तर पर पहुंचने के बाद रविवार को देर रात उसके तीन द्वार खोल दिए गए। इससे भरतपुर जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों के अवरुद्ध हो जाने से लोग घरों में कैद हैं। करौली स्थित सबसे बड़े पाँचना बांध के दो द्वार खोलकर जलनिकासी की जा रही है। साथ ही करौली के अन्य कई बांध भी छलकने लगे हैं। धौलपुर के सैपऊ में पार्वती नदी उफान पर है।

मूसलाधार बारिश से बारैठा बांध भर गया

बयाना उपखंड क्षेत्र में रविवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जिले का सबसे बड़ा बारैठा बांध पूरी तरह भर गया है। डांग इलाके में लगातार बारिश से बांध का जलस्तर 28 फुट को पार कर गया, जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 29 फुट है। ऐसे में एहतियातन जल संसाधन विभाग ने सोमवार को सुबह तीन द्वार चार-चार फुट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी है।

बयाना-बसेड़ी राजमार्ग पर पानी से यातायात बाधित

सूत्रों ने बताया कि बांध से छोड़ा गया पानी कुकुंद नदी के जरिये पुराबाई खेड़ा, कोठीखेड़ा, नारौली जैसे दर्जनों गांवों तक पहुंच रहा है। पानी की अधिकता से बयाना-बसेड़ी राजमार्ग पर पानी बह रहा है, जिससे यातायात बाधित हुआ है।

सवाई माधोपुर में सोमवार सुबह तक चलता रहा भारी बारिश का दौर

सूत्रों के अनुसार सवाई माधोपुर में रविवार रात से भारी बारिश का दौर शुरू हुआ था। जो सोमवार सुबह तक चलता रहा। करौली में भी कल रातभर भारी हुई बारिश से मण्डरायल के नीदर बांध एवं मामचारी बांध पर 2 इंच से अधिक की चादर चल निकली है। धौलपुर के सैपऊ में पार्वती नदी उफान पर है, इससे नदी के पुराने पुल पर 1 फुट ऊपर से पानी बह रहा है।

ई मकानों पर बिजली गिरी

भारी बारिश से संभाग के हिंडौन सिटी की अग्रसेन विहार कॉलोनी में कई मकानों पर बिजली गिरने से दरारें आने और बिजली के मीटर, इनवर्टर और बैटरी में विस्फोट हुये हैं। इससे कई मकानों में बिजली के उपकरण खराब हो गए हैं। (एजेंसी)

ये भी पढ़ें

आरजीएचएस योजना पर छाया संकट, निजी अस्पतालों में कल से बंद होगा कैशलेस इलाज, जानें क्या है मामला

Published on:
14 Jul 2025 03:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर