भरतपुर

Bharatpur : भरतपुर में हृदयविदारक घटना, गृह क्लेश में दम्पती ने विषाक्त पदार्थ खाया, मौत

Bharatpur : भरतपुर के नदबई के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव गगवाना में शुक्रवार शाम आपसी गृह क्लेश के चलते पति-पत्नी ने आवेश में आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
फाइल फोटो पत्रिका

Bharatpur : भरतपुर के नदबई के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव गगवाना में शुक्रवार शाम आपसी गृह क्लेश के चलते पति-पत्नी ने आवेश में आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़ें

Bharatpur : साड़ी पहना युवक अचानक बाइक से उतारा, सड़क पर करने लगा डांस, हैरान राहगीर देखने लगे यह तमाशा

डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित

जानकारी के अनुसार, गगवाना निवासी भरत (55 वर्ष) पुत्र सूरजमल और उसकी पत्नी सुनीता (50 वर्ष) के बीच शुक्रवार को किसी बात को लेकर घरेलू विवाद हो गया। मामूली विवाद धीरे-धीरे बड़े झगड़े में बदल गया। गुस्से और आवेश में आकर दोनों ने एक साथ विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो दंपती को अचेत अवस्था में पड़ा देख तुरंत भरतपुर जिला अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया, जबकि भरत की हालत गंभीर बनी रही।

देर रात पति ने भी दम तोड़ा

चिकित्सकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं पर सख्ती, स्मार्ट मीटर से किया इंकार तो मिलेगा नोटिस

Published on:
06 Sept 2025 02:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर