6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharatpur : साड़ी पहना युवक अचानक बाइक से उतारा, सड़क पर करने लगा डांस, हैरान राहगीर देखने लगे यह तमाशा

Bharatpur : भरतपुर नगर निगम के सामने एक दृश्य देखकर सब हैरान रह गए। एक साड़ी पहना युवक सड़क पर डांस कर रहा था। जानें क्या है यह पूरा माजरा?

less than 1 minute read
Google source verification
Bharatpur Young Man Wearing a sari suddenly got off bike and started dancing on road surprised passersby started watching this spectacle
Play video

पत्रिका फोटो

Bharatpur : भरतपुर नगर निगम के सामने एक दृश्य देखकर सब हैरान रह गए। एक साड़ी पहना युवक सड़क पर डांस कर रहा था। हुआ कुछ ऐसा कि एक युवक साड़ी और ब्लाउज पहनकर बाइक से जा रहा था। अचानक भरतपुर नगर निगम के सामने उतर गया। फिर डांस करने लगता है। उसके इस अप्रत्याशित कदम से सड़क पर चलने वाले राहगीर रुक जाते हैं। उसके डांस का लुत्फ उठाने लगते है। पूरा मजमा लग जाता है। इनमें से कुछ उसके डांस का वीडियो बनाने लगते है। पर बाद में लोगों को समझ में आया कि पूरा माजरा क्या है?

मामला गुरुवार शाम का था

मामला गुरुवार शाम करीब 6 बजे का है। मथुरा गेट बाजार शहर का मुख्य बाजार है। भरतपुर नगर निगम के सामने अपने 2 साथियों संग बाइक पर एक युवक आया। युवक ने साड़ी, ब्लाउज और चश्मा लगाया हुआ था। युवक नगर निगम के सामने जैसे ही पहुंचता है अचानक वह बाइक से उतर जाता है। डांस करने लगाता है। युवक के साथी वीडियो बनाते हैं। यह सब देखकर वहां मौजूद लोग भी उसका वीडियो बनाने लगते हैं। सड़क पर भीड़ लग जाती है।

समझाने के बाद युवक चला गया

जब काफी देर हो गया तो नगर निगम के सामने तैनात पुलिसकर्मी युवक के पास पहुंचा। उसने डांस करने वाले युवक को समझाया। जिसके बाद युवक ने पुलिसकर्मी की बात मानी और वहां से तुरंत चला गया। मामला यह था कि वे सभी रील बना रहे थे।