Bharatpur Crime : भरतपुर के कैथवाड़ा थाने के गांव रांफ में ससुराल पक्ष ने दामाद नरेंद्र की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला सिर्फ सब्जी में छिपकली गिरने का था, जिसके बाद पत्नी से कहासुनी हो गई। और अंत ऐसे हुआ। जानें पूरी कहानी।
Bharatpur Crime : भरतपुर के कैथवाड़ा थाने के गांव रांफ में सोमवार को ससुराल पक्ष ने दामाद नरेंद्र की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हमले में नरेंद्र की मां हंसो (65 वर्ष), भाई रविंद्र (27 वर्ष) और जितेंद्र (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों आरोपियों को मौके से ही पकड़ लिया। शव को कब्जे में लेकर पहाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। घटना को लेकर अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि नरेंद्र (36 वर्ष) की पत्नी पिंकी से सब्जी में छिपकली गिरने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद पिंकी ने अपने मायके अलावड़ा, जिला अलवर में परिजनों को फोन कर दिया। परिजन रांफ पहुंच गए। नरेंद्र जैसे ही अपने ससुर अमीलाल के पैर छूने झुका, तभी उसके साले भुवनेश और दिनेश ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इसके बाद सास कमला और ससुर अमीलाल भी मारपीट में शामिल हो गए। चारों ने मिलकर पूरे परिवार पर हमला किया। नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने चारों आरोपियों को मौके पर पहुंच कर पकड़ लिया है।
पति-पत्नी में आपस में कोई छोटी-मोटी कहानी हो गई थी। इस बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने आकर मारपीट की थी। सिर में डंडा लगने से मौत बताई गई है। पोस्टमार्टम के बाद कारणों का पता चलेगा।
कैलाश गुर्जर, थानाधिकारी, कैथवाड़ा