भरतपुर

Bharatpur News: प्रेम-प्रसंग के चलते फांसी के फंदे से झूले शादीशुदा मामी-भांजे, मोहल्ले में फैली सनसनी

रविवार को मामी-भांजे का शव पंखे के कुंदे से लटका मिला। लोगों को घटना का पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

2 min read
Nov 11, 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर

Crime news: कस्बां के अगमा मोहल्ला में रविवार को मामी-भांजे का शव पंखे के कुंदे से लटका मिला। जब लोगों को घटना का पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए दोनो के शवों को नीचे उतार लिया है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। कामां पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है और मृतक भांजा शादीशुदा है और उसके भी एक दो वर्षीय पुत्र है। जबकि मृतका सीमा का पति पानीपत में ड्राइवरी का काम करता है। मृतका के दोनों बच्चे अपनी ननिहाल कामां थाने के गांव बाढ़ गए हुए हैं।

कस्बां के अगमा मोहल्ला निवासी लीलाधर साहू के मकान की ऊपरी मंजिल में किराए पर मकान लेकर खोह थाने के गांव जटेरी निवासी लालाराम गुर्जर की पत्नी 29 वर्षीय सीमा अपने 12 वर्षीय पुत्र वीरेन्द्र व 8 वर्षीय पुत्री सीता के साथ रह रही थी और कामां के एक निजी स्कूल में दोनों बच्चों का पढ़ा रही थी। जबकि इसका पति लालाराम गुर्जर पानीपत में ड्राइवरी का काम करता है और वह 5 नवम्बर को कामां अपने बच्चों से मिलकर पानीपत गया था। तथा दोनों बच्चे ननिहाल कामां थाने के गांव बाढ गए हुए थे। शनिवार रात को करीब आठ बजे सीमा अपने भांजे खोह थाने के गांव सेऊ निवासी 26 वर्षीय आकाश पुत्र जर्मन गुर्जर के साथ अपने किराए के मकान पर पहुंच गई और मामी-भांजे खाना खाकर रात को सो गए।

रविवार सुबह करीब 10 बजे सीमा की ओर से पति लालाराम गुर्जर का फोन नहीं उठाने पर सीमा के पति लालाराम गुर्जर ने मकान मालकिन सरोज साहू के लिए फोन किया कि सीमा फोन नहीं उठा रही है। ऊपर जाकर बात करा दो। जैसे ही मकान मालकिन सरोज साहू फोन को लेकर ऊपर गई तो कमरे की कुंदी नहीं खुलने से जंगले में से देखा तो 29 वर्षीय मामी सीमा व 26 वर्षीय भांजा आकाश पंखे के कुंदे से मृत अवस्था में लटके हुए मिले। जिसकी सूचना मकान मालकिन व अन्य मोहल्लेवासियों ने पुलिस को दी।

जिस पर कामां थाना प्रभारी मनीष शर्मा, एसआई अन्तूलाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए दोनों के शवों को पंखे से उतरवाकर कामां के राजकीय अस्पताल में पंचनामा तैयार कराकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। वहीं कामां पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है।

Published on:
11 Nov 2024 03:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर