7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: नदी में मछली पकड़ने गए ताऊ और भतीजे पानी में डूबे, दोनों की मौत

सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर में बनास नदी में मछली पकड़ने गए एक ही परिवार के दो चिराग बुझ गए।

less than 1 minute read
Google source verification

सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के मलारना स्टेशन के पास बनास नदी में मछली पकड़ने गए ताऊ व भतीजे की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक अयान (13) पुत्र आमिर और सलीम (47) पुत्र शकूर निवासी मलारना के रूप में पहचान हुई। सूचना पर रविवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी के पानी से दोनों के शव बरामद किए।

मृतक सलीम के भाई बशीर मोहम्मद ने बताया कि उसका भाई और भतीजा शनिवार दोपहर 12 बजे घर से बनास नदी में मछली पकड़ने गए थे। देर शाम तक भी वापस नहीं लौटे तो गांव वालों के साथ उनकी तलाश में नदी में पहुंचे थे। नदी किनारे एक जगह उनकी साइकिल खड़ी मिली। एक किलोमीटर आगे धोला की ढाणी के पास दोनों के कपड़े मिले, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। रात भर दोनों को तलाशते रहे। अंधेरा होने के कारण नहीं मिले। रविवार सुबह प्रशासन को सूचना दी।

रविवार सुबह पुलिस उपाधीक्षक शहर उदय सिंह मीणा स्थानीय थाना व पुलिस चौकी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार प्रारम्भिक जांच में मछली पकड़ने के दौरान गहरे पानी मे जाने से दोनों डूब गए। इस पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी के पानी में तलाश की गई। करीब तीन घंटे मशक्कत के बाद पहले ताऊ सलीम फिर भतीजे अयान का शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।

यह भी पढ़ें : सावधान! जाने-अनजाने 73% स्कूली बच्चे देख रहे हैं अश्लील सामग्री, ऐसे रखें अपने बच्चों पर नजर