scriptRajasthan: नदी में मछली पकड़ने गए ताऊ और भतीजे पानी में डूबे, दोनों की मौत | An uncle and his nephew who went to catch fish in the Sabnas river drowned in the water and both died | Patrika News
सवाई माधोपुर

Rajasthan: नदी में मछली पकड़ने गए ताऊ और भतीजे पानी में डूबे, दोनों की मौत

सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर में बनास नदी में मछली पकड़ने गए एक ही परिवार के दो चिराग बुझ गए।

सवाई माधोपुरNov 10, 2024 / 12:21 pm

Lokendra Sainger

सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के मलारना स्टेशन के पास बनास नदी में मछली पकड़ने गए ताऊ व भतीजे की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक अयान (13) पुत्र आमिर और सलीम (47) पुत्र शकूर निवासी मलारना के रूप में पहचान हुई। सूचना पर रविवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी के पानी से दोनों के शव बरामद किए।
मृतक सलीम के भाई बशीर मोहम्मद ने बताया कि उसका भाई और भतीजा शनिवार दोपहर 12 बजे घर से बनास नदी में मछली पकड़ने गए थे। देर शाम तक भी वापस नहीं लौटे तो गांव वालों के साथ उनकी तलाश में नदी में पहुंचे थे। नदी किनारे एक जगह उनकी साइकिल खड़ी मिली। एक किलोमीटर आगे धोला की ढाणी के पास दोनों के कपड़े मिले, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। रात भर दोनों को तलाशते रहे। अंधेरा होने के कारण नहीं मिले। रविवार सुबह प्रशासन को सूचना दी।
रविवार सुबह पुलिस उपाधीक्षक शहर उदय सिंह मीणा स्थानीय थाना व पुलिस चौकी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार प्रारम्भिक जांच में मछली पकड़ने के दौरान गहरे पानी मे जाने से दोनों डूब गए। इस पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी के पानी में तलाश की गई। करीब तीन घंटे मशक्कत के बाद पहले ताऊ सलीम फिर भतीजे अयान का शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।

Hindi News / Sawai Madhopur / Rajasthan: नदी में मछली पकड़ने गए ताऊ और भतीजे पानी में डूबे, दोनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो