भरतपुर

हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर पहुंचा किसान का बेटा, देखने उमड़ा पूरा गांव, सपना हुआ पूरा

भरतपुर के जाटौली घना गांव में एक शादी चर्चा का विषय बनी रही। दूल्हा राजीव अपने दादा का सपना पूरा करते हुए दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर घर लाया।

less than 1 minute read
Apr 15, 2025

भरतपुर। भरतपुर के जाटौली घना गांव में एक शादी चर्चा का विषय बनी रही। दूल्हा राजीव अपने दादा का सपना पूरा करते हुए दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर घर लाया। ये नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। खेत में बने हेलीपैड पर जैसे ही हेलीकॉप्टर उतरा तो बड़ी संख्या में देखने के लिए लोग पहुंचे।

दरअसल, राजीव के दादा पदम सिंह का सपना था कि उनका पोता अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर आए। पोते ने दादा की इस ख्वाहिश को पूरा किया। राजीव के पिता दान सिंह जमींदार हैं। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर को किराए पर लाने के लिए करीब 5 लाख रुपए खर्च किए गए।

शादी सोमवार को उच्चैन कस्बे की रहने वाली एकता से हुई थी। विदाई के लिए मंगलवार सुबह 9:30 बजे हेलीकॉप्टर उच्चैन पहुंचा, और 9:55 बजे पर राजीव और एकता को लेकर जाटौली घना के लिए रवाना हुआ। महज 15 मिनट की हवाई यात्रा के बाद हेलीकॉप्टर गांव पहुंचा तो आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पूरा परिवार इस खास मौके पर बेहद खुश नजर आया।

Published on:
15 Apr 2025 06:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर