Bharatpur News: दोनों में दोस्ती हो गई और फिर लगातार बातचीत होना शुरू हो गया। इस बीच युवक कई बार किशोरी को मिलने बुलाने की कोशिश करता लेकिन वह इंकार कर देती।
rajasthan News: इंस्टाग्राम से दोस्ती के बाद पहली डेट पर मिलने पहुंची नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। तीन आरोपी बताए गए हैं, जिनमें एक नाबालिग किशोर भी शामिल है। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। उधर पीड़िता के बयान दर्ज कराए गए हैं और अब केस दर्ज कर लिया गया है। मामला भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके में रहने वाली किशोरी स्कूल की छात्रा है। उससे करीब सात से आठ महीने पहले इलाके के ही एक युवक ने इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू की थी। दोनों में दोस्ती हो गई और फिर लगातार बातचीत होना शुरू हो गया। इस बीच युवक कई बार किशोरी को मिलने बुलाने की कोशिश करता लेकिन वह इंकार कर देती।
सोमवार को युवक ने किशोरी को फोन किया और कहा कि क्या तुम मिलने आ सकती हो…? किशोरी ने परिवार के डर से पहले तो इंकार कर दिया, लेकिन बाद में करीब नौ बजे के आसपास वह चुपके से कुछ देर के लिए मिलने चली गई। उसने परिजनों के सामने बहाना बनाया और कहा कि कुछ देर में लौट आएगी। आरोप है कि उसके बाद किशोरी मंगलवार तड़के करीब चार बजे खराब हालत में अपने घर पहुंची। किशोरी ने गांव में ही रहने वाले दो युवकों और एक नाबालिग पर गैंगरेप करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्रारंभिक पूछताछ में किशोरी ने बताया कि युवक अक्सर स्कूल के नजदीक मिलता था और बातचीत भी करता था। लेकिन वह इस तरह से उससे मिलने पहली बार गई थी। उसने कहा था कि वह बाइक चलाना सिखाएगा और बाद में दोनों लंबी दूरी तक बाइक पर घुमने के लिए जाएंगे। किशोरी उसकी बातों में आ गई और उसके साथ गैंगरेप की वारदात हुई।