Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alwar: Neet छात्रा से गैंगरेप, कोचिंग जाने जिस टेंपो में बैठी उसी में चार घंटे तक नोचतें रहे चार दरिंदे, बुरी हालत में फेंक गए

Four Youth Gang Raped Neet Student: परिवार के समझाने पर आखिर अब 29 अप्रेल को मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मेडिकल कराने की तैयारी कर ही है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Jayant Sharma

May 01, 2025

Rape Case

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: खबर राजस्थान के अलवर शहर से है और हैरान करने वाली है। अपने भाई के साथ किराये के कमरे में रहने वाली नीट छात्रा के लिए 22 अप्रेल का दिन मानों भूचाल बनकर और जीवन तबाह कर गया। वह परीक्षाओं की तैयारी में जुटी थी और कोचिंग जाने के लिए उसने टेंपो पकड़ा था। उसी टेंपो में पहले से सवार तीन युवकों ने टेंपो चालक के साथ मिलकर छात्रा का गैंगरेप किया और उसे टॉर्चर करते रहे। बाद में उसे सड़क किनारे बुरी हालत में पटककर फरार हो गए। 22 अप्रेल की इस घटना के छात्रा इतनी डर गई कि घर से बाहर निकलने को ही तैयार नहीं थी। परिवार के समझाने पर आखिर अब 29 अप्रेल को मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मेडिकल कराने की तैयारी कर ही है।

मामले की जांच कर रही एनईबी थाना पुलिस ने बताया कि परिवार किसी दूसरे शहर में रहता है। छात्रा अपने भाई के साथ किराये पर रहकर तैयारी कर रही है। छोटा भाई भी पढ़ाई कर रहा है। 22 अप्रेल को छात्रा कोचिंग जाने के लिए सवेरे टेंपो का वेट कर रही थी। इसी दौरान एक टेंपो आया। छात्रा उसमें बैठ गई। समय दोपहर करीब बारह बजे थे।

कुछ दूरी पर टेंपो चालक ने टेंपो रोका और वहां से तीन अन्य युवक उसमें सवार हो गए। उन्होनें जबरन छात्रा को बीच में बिठाया और टेंपो के पर्दे लगा दिए। उसके बाद टेंपो में किसी को नहीं बिठाया गया। टेंपो को मदरसा इलाके के नजदीक सुनसान जगह पर ले जाया गया। फिर आरोपियों ने टेंपो में ही छात्रा से मारपीट कर गैंगरेप किया। उसके अश्लील वीडियो बनाए और धमकाया कि पुलिस के पास जाते ही ये वायरल कर देंगे। दोपहर करीब चार बजे छात्रा को एक अस्पताल के नजदीक सड़क पर पटक कर आरोपी फरार हो गए। वह जैसे-तैसे अपने घर पहुंची। भाई को जानकारी मिली तो उसने परिवार को सूचना दी। अब पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।