31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घूंघट उठाते ही सहम गया दूल्हा, आवाज गले में ही फंस गई, कमरे से बाहर भागा… फिर अगले दिन हुई एक और बड़ी घटना

Bride Change On Wedding Night: पीड़ित ने न्यायालय में गुहार लगाई, जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

bride demo pic

Jaipur News: राजधानी जयपुर में कानोता थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक साधारण चाय की थड़ी चलाने वाला व्यक्ति शादी की मध्यस्थता करने के चलते ठगी, मारपीट और धमकियों का शिकार हो गया। पीड़ित ने न्यायालय में गुहार लगाई, जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर कानोता पुलिस ने बताया कि नायला में चाय की थड़ी लगाने वाले कैलाश चंद के साथ यह घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि वे अशिक्षित हैं और चाय की थड़ी से जीवनयापन करते हैं। कुछ समय पूर्व उनके समाज का गोपाल उनके पास शादी के लिए लड़की तलाशने आया था। इसी दौरान दूसरे जानकार राकेश कुमार ने भी कहा कि उनके परिवार में एक युवती है। उसकी शादी करानी है। वह ससुराल पक्ष की है। हांलाकि ससुराल पक्ष के पास कन्या और कलश के अलावा शादी कराने के लिए भी पैसा नहीं है। दोनों पक्षों की जानकारी लेकर कैलाश चंद ने दोनों पक्षों को मिलवा दिया और दोनों ने गोत्र मिलाकर शादी के लिए तैयारी कर ली।

यह भी पढ़ें: सुहागरात की तैयारी करने गया था दूल्हा, दुल्हन किसी दूसरे के साथ… दो दिन बाद लगा दूसरा झटका

गोपाल के बेटे कालू की शादी राकेश के ससुराल पक्ष की युवती से कराना तय हो गया। सगाई नायला में की गई और शादी 16 अप्रेल को आगरा रोड पर स्थित एक मैरिज गार्डन में हुई। लेकिन शादी के अगले ही दिन गोपाल और उसके परिवार के लोग कैलाश से मिले और उसे जबरन अपने साथ चौमू ले गए। वहां ले जाकर मारपीट की और धमकाया कि जिस युवती को सगाई में दिखाया था, उस युवती से शादी नहीं हुई है। दुल्हन बदल गई है और इसका जिम्मेदार कैलाश को बताते हुए उसे पीटा गया। बाद में कैलाश को अगले दिन उसके घर के नजदीक छोड़ गए।

यह भी पढ़ें: 18 लाख कमाता हूं, खुश रहेगी आपकी बेटी, ससुर ने भी दे दिए पचास लाख… फिर हुआ बहुत बड़ा खुलासा

वह पुलिस के पास जाता इससे पहले ही गोपाल और उसके परिवार के कई लोग फिर आए। आते ही उन्होनें कैलाश को फिर से अपहरण कर लिया और अपने साथ ले गए। बस्सी इलाके में सुनसान जगह पर ले जाकर फिर पीटा और कई कागजों पर साइन करा लिए। उसके बाद कैलाश को उसके घर छोड़ गए। बताया जा रहा है कि घर में रखा एक लाख सत्तर हजार रुपए भी वे लोग ले गए। साथ ही जिस युवती से गोपाल के बेटे कालू की शादी हुई थी। उस युवती को भी कैलाश के घर ही छोड़ गए। कैलाश उस लड़की को लेकर पहले गोपाल के घर गया तो वहां ताला लगा हुआ था। बाद में राकेश के घर पहुंचा तो पता चला कि वहां भी ताला लगा हुआ था।

यह भी पढ़ें: अगर इन शादियों में बैंड बजाया, घोड़ी लाए, हलवाई ने खाना बनाया, पंडित जी ने फेरे कराए तो पुलिस करेगी गिरफ्तार…!

इस पूरे घटनाक्रम के बाद जब कैलाश कानोता थाने पहुंचा तो केस दर्ज नहीं किया गया। अब कोर्ट की दखल के बाद गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कैलाश ने दोनों ही पक्ष के लोगों के खिलाफ केस लिखवाया है। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है।