भरतपुर

Rajasthan: ‘तुम्हारी पत्नी के साथ मेरा नाजायज संबंध’, सरकारी शिक्षिका के पति को फोन लगाया जीजा, पीड़िता पहुंची थाने

राजस्थान के भरतपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर आरोपी जीजा ने सरकारी शिक्षिका के पति को फोन पर उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध की बात कही है। साल भर से परेशान सरकारी टीचर ने अब पुलिस का सहारा लिया है।

2 min read
Jun 21, 2025
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम साइबर फ्रॉड रोकने के लिए नया नियम ला रहा है। (फोटो : Freepik)

भरतपुर। सीकरी इलाके की एक सरकारी शिक्षका ने अपने पति के जीजा (ननदोई) के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पीड़िता का ननदोई अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठता रहा। परेशान होकर पीड़ित शिक्षिका ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि पति के जीजा ने पीड़िता से करीब 8 लाख रुपये अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठ लिए।

थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी सरकारी शिक्षिका ने अपने रिश्ते में ननदोई व उसके पिता समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी रामबास गोविंदगढ़ का रहने वाला है। करीब एक साल से सरकारी शिक्षिका का शारीरिक शोषण कर रहा था।

महिला का फोन में रखा है अश्लील वीडियो

आरोपी जीजा पीड़िता को उसके अश्लील फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इसी के सहारे सरकारी टीचर का शारिरिक शोषण करता था। 14 जून को आरोपी ने पीड़िता को फोन किया और 50 हजार रुपये की मांग की। पैसों की मांग से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी का मोबाइल नम्बर ब्लैक लिस्ट कर दिया।

आरोपी जीजा ने खुद किया पति को फोन

नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालने के बाद आरोपी जीजा अपने साथियों के साथ उसके घर आया और पीड़िता के साथ मारपीट की। इस दौरान जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं किया बल्कि महिला टीचर के पति को फोन लगाया और बताया कि 'तुम्हारी पत्नी के साथ मेरे नाजायज सम्बंध हैं।'

स्कूल में जाकर भी करता था परेशान

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी जीजा ने करीब 1 साल में 8 लाख रुपये ले चुका है। अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठता है। आरोपी ने एक दिन पीड़िता के सरकारी स्कूल पहुंचकर पीड़िता से पैनकार्ड, बैंक पासबुक, गाड़ी की चाबी और स्कूल रिकॉर्ड रूम की चाबी के साथ करीब पांच हजार रुपये नकद लेकर चला गया था।

स्कूल से आते समय उठाने की धमकी

महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी जीजा ने उसको स्कूल से आते समय रास्ते से उठाने की धमकी दी है। आरोपी कभी अपने चचेरे भाई तो कभी अपने बहनोई के खाते में पैसे डलवाता था। परेशान होकर पीड़ित सरकारी शिक्षिका ने पुलिस की शरण ली है।

Updated on:
21 Jun 2025 07:14 pm
Published on:
21 Jun 2025 07:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर