17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: वृद्धा के साथ ‘सपने में हुई लूट’… थाने में दर्ज करा दी रिपोर्ट, खुलासे के बाद पुलिस ने भी पकड़ा माथा

वारदात की सूचना मिलते ही केलवा थाना पुलिस पूरी सतर्कता के साथ घटनास्थल पर पहुंची। इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई और महिला के बयान रिकॉर्ड किए गए। लेकिन फुटेज में ना कोई संदिग्ध दिखा, ना कोई गतिविधि, और ना ही कोई जबरन घुसपैठ का सबूत मिला।

नागौर

Kamal Mishra

Jun 14, 2025

Loot
सपने में लूट की घटना देखने वाली बुजुर्ग महिला (फोटो-पत्रिका)

नागौर। शनिवार सुबह जैसे ही सूरज ने दस्तक दी, केलवा थाना क्षेत्र में एक "लूट की चौंकाने वाली वारदात" की खबर आग की तरह फैल गई। खबर थी कि एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर दो बदमाशों ने हमला किया, गला दबाया और उसके गहने छीन लिए। मोहल्ले में सनसनी फैल गई, लोग डरे-सहमे, वहीं पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।

लेकिन इस वारदात में जो ट्विस्ट आया, उसने पुलिस से लेकर आमजन तक को हैरत में डाल दिया। आखिरकार पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस ‘लूटकांड’ का नाटकीय पर्दाफाश कर दिया और पता चला कि ये सब कुछ एक 'सपना' था, जिसे महिला ने हकीकत मान लिया था।

घटना स्थल: एक शांत घर, एक खौफनाक दावा

रिछेड़ निवासी मिठू बाई उम्र 80 साल, अपने बहन के घर पिछले 10 दिनों से केलवा में रह रही थीं। शनिवार तड़के 3 बजे के बाद वह बाथरूम जाने के लिए उठीं और उसी दौरान उनके अनुसार दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। उन्होंने कथित तौर पर बुजुर्ग महिला के साथ धक्का-मुक्की, गला दबाने और मारपीट की।

महिला ने बताया कि बदमाश उसके गले की सोने की चेन, चार सोने की चूड़ियां, और दो अंगूठियां छीनकर भाग गए। घटना के बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जागे और मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे, ऐसा सभी को बताया गया था।

लूट के सुराग तलाशती रही टीम

वारदात की सूचना मिलते ही केलवा थाना पुलिस पूरी सतर्कता के साथ घटनास्थल पर पहुंची। इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई और महिला के बयान रिकॉर्ड किए गए। लेकिन फुटेज में ना कोई संदिग्ध दिखा, ना कोई गतिविधि, और ना ही कोई जबरन घुसपैठ का सबूत मिला। यहीं से पुलिस को शक हुआ कि मामला कुछ और है।

बुजुर्ग ने कहा 'मैंने सपना देखा था'

जांच के दौरान जब पुलिस ने थोड़ी गहराई से पूछताछ की, तो मिठू बाई की जुबान लड़खड़ाने लगी। पहले तो उन्होंने दोहराया कि लूट हुई है, लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्होंने चौंकाने वाला कबूलनामा किया। 'मैंने सपना देखा था कि दो लोग घर में घुसे, गहने छीन लिए। मुझे लगा वही सच है, इसलिए मैंने पुलिस को बताया।'

पुलिस को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब तलाशी ली गई तो घर के अंदर ही सभी गहने सुरक्षित मिल गए। किसी भी तरह की जबरन एंट्री, दरवाजे या खिड़कियों पर कोई निशान नहीं थे।

सीसीटीवी बना गवाह, गहने बने सबूत

जहां सीसीटीवी फुटेज ने बाहरी घुसपैठ की बात को नकारा, वहीं घर से मिले सभी गहनों ने महिला के सपने की सच्चाई को पूरी तरह खारिज कर दिया। इस रहस्यमयी कहानी का अंत यहीं नहीं हुआ। जांचकर्ताओं ने माना कि महिला फिलहाल मानसिक रूप से तनावग्रस्त या भ्रमित स्थिति में हैं और उन्हें सपने को वास्तविकता समझने में गलती हुई।

यह भी पढ़ें : सुसाइड से पहले नवविवाहिता ने बनाया वीडियो, कहा- ससुराल वाले पूजा नहीं करने दे रहे, ‘धर्म परिवर्तन’ का बना रहे दबाव