भरतपुर

Rajasthan: एंबुलेंस में ऑ€क्सीजन खत्म होने से नवजात की मौत, पिता की गोद में तड़पते बच्चे की सांसें थमी, चालक वाहन छोड़कर फरार

भरतपुर जनाना अस्पताल से जयपुर रैफर किए गए नवजात की एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से मौत हो गई। पिता शव लेकर अस्पताल पहुंचा और लापरवाही का आरोप लगाया। एंबुलेंस चालक फरार हो गया।

less than 1 minute read
Dec 13, 2025
ऑ€क्सीजन खत्म होने से नवजात की मौत (फोटो- पत्रिका)

Bharatpur News: भरतपुर शहर के जनाना अस्पताल से जयपुर रैफर हुए नवजात की रास्ते में ही मौत हो गई। आरोप है कि जयपुर पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में ऑ€क्सीजन सिलेंडर खत्म होने के कारण नवजात की मौत हुई।

बता दें कि पिता नवजात के शव को हाथों में लेकर जनाना अस्पताल पहुंचा। जहां अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। सिकंदरा (भरतपुर) निवासी मुकेश जाटव के नवजात को सांस लेने में परेशानी होने पर शुक्रवार दोपहर भरतपुर जनाना अस्पताल से जयपुर के जेके लोन अस्पताल के लिए ऑ€सीजन सपोर्ट पर रैफर किया गया।

ये भी पढ़ें

Kota News: ज्वैलरी शोरूम में व्यापारी को अचानक आया हार्ट अटैक, सीपीआर देते ही उठकर खड़ा हो गया, देखें वीडियो

पीड़ित के अनुसार, एंबुलेंस अस्पताल की ओर से उपलब्ध कराई गई थी। रास्ते में बस्सी के निकट परिजनों को शक हुआ कि ऑ€क्सीजन बंद हो चुकी है। वे तुरंत बस्सी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉ€क्टरों ने बच्चे को ऑ€क्सीजन न मिलने के कारण मृत घोषित कर दिया।

एंबुलेंस चालक फरार

एंबुलेंस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बस्सी से ऑटो में मृत नवजात का शव लेकर देर शाम परिजन भरतपुर जनाना अस्पताल पहुंचे और वहां विरोध किया। मामला दर्ज कराने मथुरागेट थाने पहुंचे। अस्पताल प्रशासन ने परिजनों पर नशे में होने का आरोप लगाया।

शराब पीकर बैठा था व्यक्ति

एंबुलेंस एसोसिएशन के ठेकेदार नरेंद्र सिंह ने बताया कि एक जने ने शराब पी रखी थी। बालाजी के आसपास उन्होंने बच्चे को दूध पिलाया तो नीला पड़ गया। ऐसे में शराब पीकर बैठे व्यक्ति ने ऑ€क्सीजन तेज कर दी। वह गाड़ी तेज चलाने के लिए कहता रहा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान जनविश्वास अध्यादेश लागू, अब मामूली गलतियों पर नहीं होगी जेल, सरकार ने इन कानूनों में किया बदलाव

Published on:
13 Dec 2025 08:32 am
Also Read
View All

अगली खबर