Rohit Rathore Shooter: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी शूटर रोहित राठौर की तबीयत मंगलवार को फिर बिगड़ गई। इसपर उसने उपचार लेने से साफ इनकार कर दिया।
भरतपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी शूटर रोहित राठौर की तबीयत मंगलवार को फिर बिगड़ गई। चिकित्सक द्वारा सेवर सेंट्रल जेल से रेफर करने के बाद उसे फिर मंगलवार दोपहर जिला अस्पताल लेकर उपचार के लिए चालानी गार्ड पहुंचे, लेकिन वहां भी शूटर रोहित राठौर ने उपचार लेने से साफ इनकार कर दिया। जिस पर चालानी गार्ड उसे वापस सेवर सेंट्रल जेल ले गए और वहां दाखिल कर दिया।
ज्ञात रहे कि 9 अगस्त से रोहित राठौर सेवर सेंट्रल जेल से किसी अन्य जेल में अपना ट्रांसफर कराने की जिद पर भूख हड़ताल पर अड़ा हुआ है। करीब एक सप्ताह पूर्व हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने उपचार लेने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में सेवर जेल अधीक्षक परमजीत सिंह की समझाइश के बाद उसने उपचार लिया, तबीयत सही होने पर फिर से उसे जेल में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन मंगलवार को फिर भूख हड़ताल पर रहने के चलते उसकी हालत बिगड़ गई, जिस पर उसे जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया लेकिन फिर उसने उपचार लेने से इनकार कर दिया, जिस पर उसे वापस जेल भेज दिया गया।
बता दें कि 5 दिसंबर 2023 को जयपुर के श्याम नगर स्थित आवास पर राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को अपने साथियों के सहयोग से रोहित राठौर ने गोलियों से भून दिया था। हत्या के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे अजमेर जेल भेज दिया गया । उसके बाद अजमेर जेल से ट्रांसफर करके रोहित राठौर को सेवर सेंट्रल जेल में शिट कर दिया गया था। लेकिन अब वह सेवर सेंट्रल जेल में भी रहना नहीं चाहता, वहां से कहीं किसी अन्य जेल में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर वह भूख हड़ताल कर रहा है।