24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: हत्या के बाद एक शूटर ने कर ली थी ऐसी बड़ी प्लानिंग, लेकिन पुलिस ने दिया झटका

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपियों को धरदबोचा है। गोगामेड़ी पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में दो अन्य आरोपियों के साथ पकड़े गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
sukhdev_singh_gogamedi_murder.jpg

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपियों को धरदबोचा है। गोगामेड़ी पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में दो अन्य आरोपियों के साथ पकड़े गए हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार नितिन फौजी सेना का जवान है। वहीं दूसरी शूटर मकराना निवासी रोहित राठौड़ कुछ दिन पहले ही उदयपुर में हथियारों के साथ पकड़ा गया था। आरोप है कि वह किसी हिस्ट्रीशीटर की हत्या के लिए वहां पहुंचा था। 15 दिन जेल में रहने के बाद उसे जमानत मिल गए थी।

नितिन पर हरियाणा में पुलिस फायरिंग का केस दर्ज था। जयपुर में वारदात करने के लिए उसे गैंग ने विदेश भागने में सहयोग करने का लालच दिया था। उसे भरोसा दिलाया गया था कि पत्नी के साथ विदेश भेजने की व्यवस्था की जाएगी। वह भागता उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें- Sukhdev Gogamedi Murder: राजस्थान और दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शिकंजे में हत्यारे, चंडीगढ़ से शूटर नितिन-रोहित गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने एक अन्य सहयोगी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रामवीर जाट बताया जा रहा है। रामवीर ने गोगामेड़ी हत्याकांड के शूटर नितिन फौजी को जयपुर ठहराने और गोगामेड़ी की हत्या के बाद उन्हें मोटरसाइकिल से मदद कर बस में बैठाकर फरार कराने में सहायता की थी। उल्लेखनीय है कि गत पांच दिसंबर को गोगामेड़ी की उनके घर में दाखिल होकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में बदमाशों के साथ आया एक साथी भी मारा गया, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- Sukhdev Gogamedi Murder Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सुखदेव गोगामेड़ी के हत्यारे गिरफ्तार, देखें वीडियो