भरतपुर

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित वाहन ने मारी स्कूटी व बाइक को टक्कर, तीन की मौत

भरतपुर जिले के वैर थाने के गांव जीवद के पास सोमवार रात करीब आठ बजे अनियंत्रित वाहन की टक्कर से स्कूटी व बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Sep 29, 2025
फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट

भरतपुर। जिले के वैर थाने के गांव जीवद के पास सोमवार रात करीब आठ बजे अनियंत्रित वाहन की टक्कर से स्कूटी व बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भरतपुर रेफर कर दिया।

हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित गाड़ी ने सडक़ पर चल रही स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश पुत्र सुंदर निवासी डीग, हेमराज पुत्र दीवान निवासी मुहारी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

रिश्तों का खून: चिमटे से पीट-पीटकर पोते ने दादी को मार डाला, काम नहीं करने पर टोकती थी

अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जिनका पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

2 कारों की भिड़ंत में महिला की मौत, बाइक के कट मारने से हुआ दर्दनाक हादसा, एक परिवार सालासर से आ रहा था दूसरा जा रहा था

Published on:
29 Sept 2025 09:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर