भरतपुर

Rajasthan Crime: जेल में बैठे सरगना ने दिया वारदात को अंजाम, ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी गिरोह का पर्दाफाश; 5 आरोपी गिरफ्तार

Bharatpur Crime News: पुलिस ने दो साल पुराने ट्रैक्टर और ट्रॉली चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Dec 19, 2024

भरतपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने दो साल पुराने ट्रैक्टर और ट्रॉली चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए ट्रैक्टर और ट्रॉली को भी बरामद कर लिया है।

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने यह सफलता हासिल की। अति. पुलिस अधीक्षक सतीश यादव और डीएसपी पंकज यादव के निर्देशन में कोतवाली थाना और डीएसटी टीम ने ट्रैक्टर चोरी के इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की।

जेल में बैठकर भी अपराधों को अंजाम दे रहा गिरोह का सरगना

गिरोह का सरगना सुरेश गुर्जर जेल में रहकर भी अपने साथियों के जरिए संगठित अपराधों को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ हत्या, चोरी और अन्य संगीन अपराधों के 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में मन्षो उर्फ मनसुख, अमित, बलराम उर्फ कल्ला और बिन्देश शामिल हैं।

आरोपी मनसुख पर 9 मुकदमे दर्ज

गिरफ्तार आरोपी मन्षो उर्फ मनसुख पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत 9 मुकदमे, जबकि अमित पर चोरी के 3 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में गिरोह के अन्य अपराधों का खुलासा होने की संभावना है।

ट्रैक्टर और ट्रॉली चुराने पर फंसे पांच आरोपी

3-4 जुलाई 2022 की रात को बापू नगर मुरवारा रोड से गली में खड़े ट्रैक्टर और ट्रॉली को चुरा लिया गया था। मामले में पुलिस ने गहन अनुसंधान कर गिरोह का पता लगाया और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से ट्रैक्टर और ट्रॉली बरामद हुई है।

Also Read
View All

अगली खबर