भरतपुर

Bharatpur: भरतपुर में खाटू श्याम मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, गर्भगृह का ताला तोड़ा, उठा ले गए दान पेटी

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।

less than 1 minute read
Jun 24, 2025
खेत में टूटी पड़ी दानपेटी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के भरतपुर के नदबई गांव बुढ़वारी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर को सोमवार रात को चोरों ने निशाना बनाया और मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखी दानपेटी को उठा ले गए। खेतों में ले जाकर दानपेटी को तोड़कर उसमें रखी करीब ढाई लाख रुपए की नकद राशि चुराकर फरार हो गए।

ताले टूटे मिले-दानपेटी गायब

चोरी की जानकारी मंगलवार सुबह उस समय हुई, जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे और उन्होंने ताले टूटे व दानपेटी गायब देखी। दानपेटी को गायब देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। ग्रामीणों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर के पुजारी और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने आसपास तलाश की, तो मंदिर से कुछ दूरी पर खेतों में टूटी हुई दानपेटी पड़ी मिली। इसके बाद पूरे गांव में घटना की सूचना फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए।

यह वीडियो भी देखें

करीब ढाई लाख की चोरी

मंदिर कमेटी के सदस्य कान्हा ने बताया कि मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और श्रद्धा से दानपेटी में धन अर्पित करते हैं। सोमवार की रात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर दानपेटी को खेतों में ले जाकर उसमें रखे लगभग ढाई लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद दानपेटी को वहीं छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में तलाशी ली गई और चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Published on:
24 Jun 2025 06:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर