30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनदहाड़े हनुमान मंदिर में चोरी, चोर ले उड़े चांदी का मुकुट व छत्र

- पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई वारदात - कस्बे में चोरी की लगातार दूसरी वारदात

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

May 04, 2025

कोटपूतली-बहरोड़. कस्बे के श्री हनुमान मंदिर में शनिवार को दिन में़े चोरी की वारदात सामने आई है। मंदिर से अज्ञात चोर हनुमान जी के दो चांदी के मुकुट और पांच चांदी के छत्र लेकर फरार हो गए।

हैरानी की बात यह है कि यह मंदिर कोटपूतली पुलिस थाने से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर पंचायत समिति के सामने स्थित है। तालाब वाले इस प्राचीन मंदिर के पुजारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को दोपहर 1 बजे रोज की तरह मंदिर के पट बंद कर ताला लगाया गया था। जब वे शाम 4 बजे संध्या आरती के लिए मंदिर लौटे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था और मंदिर के भीतर से भगवान की मूर्ति से चांदी का मुकुट और छत्र गायब थे।

पुजारी ने बताया कि यह काम किसी अज्ञात चोर का है जो पहले से रैकी कर चुका था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लोगों में रोष
गौरतलब है कि गत रात भी शक्ति विहार कॉलोनी में एक मकान में चोरों ने नकबजनी की वारदात को अंज़ाम दिया गया था। स्थानीय लोगों में निरंतर हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर रोष है। जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है।