भिलाई

दुर्ग में 13 सटोरिए गिरफ्तार… पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप, सट्टा-पट्टी और नगद बरामद

Bhilai News: सिटी कोतवाली पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में 13 लोगों को सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Jul 06, 2025
आरोपी गिरफ्तार (photo-unsplash)

Crime News: सिटी कोतवाली पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में 13 लोगों को सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपए से ज्यादा की नकदी मिली। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जामा मस्जिद के पीछे हटरी बाजार में छापा मारा, जहां से मो. नासिर के कब्जे से एक सट्टा पट्टी और 6250 रुपए मिले।

दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि पोलसाय और हटरी बाजार दुर्ग में अलग-अलग टीम गठित कर छापेमारी की गई। कसारीडीह निवासी आरोपी खिलेश्वर यादव पिता अमित यादव (20 वर्ष), तकियापारा निवासी फिरोज अली पिता जब्बार अली (45 वर्ष) और पोलसायपारा मोहम्मद जहीर पिता मोहम्मद युसूफ (23 वर्ष) के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें

फल-फूल रहा ऑनलाइन सट्टे का कारोबार, महादेव के बाद अब रेड्डी अन्ना और गजानंद सट्टा ऐप की एंट्री, लग रहे लाखों के दांव

दूसरी टीम में भी 10 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। जिनमें मो. नसीर उम्र 53 साल पता हटरी बाजार दुर्ग, मो. हनीफ 62 साल पता पांच बिल्डिग दुर्ग, सुरेश साहू 45 साल पता पटेल चौक दुर्ग, शफी अख्तर 55 साल पता हटरी बाजार दुर्ग,गौतम यादव 60 साल पता डिपरापारा दुर्ग, सुनील राव 47 साल पता तकियापारा दुर्ग, संजीव सोनी 40 साल पता इंदिरा कॉलोनी दुर्ग, शशि सेंदरे 50 साल पोटिया रोड दुर्ग, नाज बेगम 56 साल लुचकीपारा दुर्ग, ज्योति राव 40 साल तकियापारा दुर्ग , खिलेश्वर यादव 20 साल कसारीडीह दुर्ग, फिरोज अली 45 साल तकियापारा दुर्ग, मो. जहीर 23 साल साकिन पोलसायपारा दुर्ग शामिल हैं।

Published on:
06 Jul 2025 12:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर