भिलाई

किसानों के खाते से 1 करोड़ 3 लाख का गबन, सहायक प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार… शातिरों ने ऐसे की हेराफेरी

Crime News: ग्राम सोमनी सेवा सहकारी समिति में कृषकों के खाता से 1 करोड़ 3 लाख 11 हजार 263 रुपए की हेराफेरी करने के मामले में पुलिस ने सहायक प्रबंधक और ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है।

2 min read
May 19, 2025

Crime News: ग्राम सोमनी सेवा सहकारी समिति में कृषकों के खाता से 1 करोड़ 3 लाख 11 हजार 263 रुपए की हेराफेरी करने के मामले में पुलिस ने सहायक प्रबंधक और ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सहायक प्रबंधक गजानंद शिरके और ऑरपरेटर गोपाल वर्मा के खिलाफ धारा 420, 406, 408, 409, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि पुरानी भिलाई जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह भुवाल की शिकायत पर जांच की गई। ग्राम सोमनी सेवा सहकारी समिति के किसानों के खाते में आरोपी प्रबंधक नीति दीवान, सहायक प्रबंधक गजानंद शिरके और कर्मचारी गोपाल वर्मा ने मिलकर 1 करोड़ 3 लाख 11 हजार 263 रुपए का गबन किया था।

आरोपी शाखा प्रबंधक नीति दीवान को मिली हाइकोर्ट से जमानत

इस मामले में जब किसानों ने शिकायत की। किसानों के काफी प्रयास के बाद तात्कालीन थानेदार ने शाखा प्रबंधक नीति दीवान, सहायक प्रबंधक गजानंद शिरके और ऑपरेटर गोपाल वर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज किया, लेकिन मामले ठंडे बस्ते में डाल दिया। इधर प्रबंधक नीति दीवान को समय मिला। उसने हाइकोर्ट से जमानत ले लिया। इधर सहायक प्रबंधक और ऑपरेटर फरार थे। मामले में जब एसएसपी विजय अग्रवाल ने संज्ञान में लिया। उन्होंने दबी फाइल को खुलवाया। टीआई अंबर सिंह भरद्वाज ने जांच की। इसके बाद आरोपी गजानंद शिरके और गोपाल वर्मा पकड़े गए।

ऐसे की किसानों के साथ हेराफेरी

टीआई ने बताया कि प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि आरोपियों द्वारा कृषकों के रकम उनके खाता में नहीं जमा कर रहे थे। उस रकम को अपने उपयोग में खर्च कर रहे थे। कृषकों के पासबुक में रकम एंट्री करके वापस कर देते थे। बैंक के लेजर में इसकी एंट्री नहीं करते थे, और न ही खाते में रकम जमा किया जाता था। इसी प्रकार कुछ कृषकों के फिक्स डिपॉजिट तोड़कर आरोपियों द्वारा रकम अपने पास रखा गया था।

Published on:
19 May 2025 10:19 am
Also Read
View All

अगली खबर