Doctor suicide In Bhilai: आयुर्वेदिक संविदा डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में छावनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Doctor suicide In Bhilai: आयुर्वेदिक संविदा डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में छावनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर को मानसिक प्रताड़ना देने, अश्लील वीडियो वायरल करने और 5 लाख रुपए की मांग करने के आरोपी हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 8 मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया 17-18 मई को छावनी थाना अंतर्गत डॉक्टर ने अपने भांजी दमाद के घर में फांसी लगाकर लगा ली थी। छावनी टीआई नवी मोनिका पांडेय ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक का सुसाइड नोट और हस्तलिखित पत्र बरामद हुआ, जिसमें प्रताडऩा का स्पष्ट जिक्र किया था।
डॉक्टर की पत्नी, बेटा, बेटी, भांजी दामाद और पड़ोसियों से पूछताछ की गई। तब खुलासा हुआ कि 14 मई की रात कुछ युवकों ने डॉक्टर के कमरे की छत पर चढ़कर, एक युवती के साथ उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया था। इसके बाद समाजिक बैठक बुलाकर डॉक्टर से 5 लाख रुपए की मांग की गई। उसे बार-बार फोन कर मानसिक रूप से परेशान किया गया, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
छावनी टीआई नवी मोनिका पांडेय और थाना चारामा प्रभारी जितेंद्र साहू की टीम ने मामले की जांच की। दोनों टीमों ने मिलकर आरोपी आशीष यादव, सचिन हिड़को, रितेश नरेटी, डिगेश सिन्हा, अनिल सिन्हा, सतीश साहू, शत्रुघ्न सिन्हा, कान्हा मरकाम और नवीन निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 108, 238, 3(5) बीएनएस और 67 बी आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।