भिलाई

Bhilai News: बड़ी कार्रवाई! धर्मांतरण कराने वाले 9 लोग गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?

Bhilai News: दुर्ग थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने रायपुर नाका क्षेत्र में जबरन धर्मांतरण के प्रयास के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
May 31, 2025
आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- AI)

Bhilai News: दुर्ग थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने रायपुर नाका क्षेत्र में जबरन धर्मांतरण के प्रयास के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 की धारा 4 और भारतीय दंड संहिता की धारा 299 बीएनएस के तहत कार्रवाई की।

टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि 29 मई की रात शिकायत मिली कि रायपुर नाका स्थित मधु टांडी के घर पर पास्टर ममता दीक्षित, विलियस, सुमनदीप, नीता बघेल, देवंती बघेल, बिन्नी टांडी, सतनदीप और राजेश पटेल समेत अन्य लोग एकत्र होकर ईसाई धर्म की प्रार्थना और भजन-कीर्तन कर रहे थे। आरोप है कि राजेश पटेल जैसे हिंदू परिवार के सदस्यों से धर्म परिवर्तन के लिए कहा जा रहा था।

उनसे कहा गया कि उनके देवी-देवता किसी काम के नहीं हैं और ईसाई धर्म अपनाने से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। विवेचना के दौरान धर्मांतरण के प्रयास की पुष्टि होने पर सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी मधु टांडी, विलियम विलियस, ममता दीक्षित, राजेश पटेल, शुभम दीप, नीता बघेल, बिन्नी टांडी, सपनदीप और देवंती बघेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Published on:
31 May 2025 10:51 am
Also Read
View All

अगली खबर