28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप, जमकर हुआ बवाल, चर्च बंद करने की मांग

CG News: आवासीय मकान को चर्च बनाकर प्रत्येक रविवार को प्रार्थना करने गाना बजाना करते हुए झाड़ फूंक करने के नाम पर झूपना चालू करते हैं।

2 min read
Google source verification
CG News: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप, जमकर हुआ बवाल, चर्च बंद करने की मांग

CG News: शहर में एक बार फिर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। वार्डवासियों ने शिकायत की है कि होली किंग्डम के प्राचार्य थामस व उसकी पत्नी द्वारा गरीब, अनपढ़ और नवयुवकों को गुमराह कर झाड़ फेंक के नाम पर धर्मान्तरण कराया जाता है। बीच बस्ती में संचालित चर्च को बन्द कराने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें: CG News: हनुमान जयंती के दिन धर्मांतरण की कोशिश, बजरंग दल के हंगामे के बाद 4 आरोपी गिरफ्तार, लोगों ने बताई अपनी बात

रविवार 18 मई की दोपहर को शिकायत पर कवर्धा कोतवाली की पुलिस टीम जब शहर के आदर्श नगर के एक मकान में पहुंची। जहां पर प्रार्थना सभा चल रही थी। यहां पर 20 से अधिक लोग मौजूद थे। महिलाओं की संख्या अधिक थी जो गांवों से पहुंची थीं। इसी बीच बड़ी संख्या में बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंचे। धर्मांतरण किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा हुआ।

पुलिस टीम ने बीच बचाव किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका। आरोप लगाया गया कि गांव के गरीब व अनपढ़ लोगों की बीमारी ठीक करने के बहाने उनका धर्म बदला जाता है। शिकायत में बताया गया कि होली किंग्डम स्कूल के प्राचार्य थामस व उसकी पत्नी द्वारा आदर्श नगर स्थित आवासीय मकान को चर्च बनाकर प्रत्येक रविवार को प्रार्थना करने गाना बजाना करते हुए झाड़ फूंक करने के नाम पर झूपना चालू करते हैं।

इस दौरान उपस्थित सभी लोगों द्वारा जोर-जोर से ताली बजाते हुए डरावनी आवाज से चिल्लाना, सीने को पीटना, भूत-प्रेत जैसे डरावनी आवाजें निकालते हैं। आवाजें इतनी भयानक रहती है कि आसपास के घर के बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पाते।