Road Accident: स्कूटी से रायपुर से कुहारी लौट रहा था। नेताजी ढाबा के पास रोड का निर्माण कार्य चालू है। जिस वजह से उसने वहां पर ब्रेक मारा। उसके पीछे आ रहे ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया।
Road Accident: एकता चौक कैलाश नगर निवासी ओमकार प्रसाद हीरवानी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। कुम्हारी पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को दोपहर करीब 4 बजे की है। ओमकार प्रसाद स्कूटी से रायपुर से कुम्हारी लौट रहा था। नेताजी ढाबा के पास रोड का निर्माण कार्य चालू है। जिस वजह से उसने वहां पर ब्रेक मारा। उसके पीछे आ रहे ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया।
वह ट्रेलर के नीचे आ गया। ट्रेलर उसके सिर को कुचलता हुआ निकल गया। मौके पर ही उसकी मौंत हो गई। घटना से वहां पर जाम लग गया। कुम्हारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रेलर को जब्त कर कार्रवाई की गई।