GST Tax: छत्तीसगढ़ के अंकित ने 7.5 लाख का जीएसटी टैक्स जमा कर फिर रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि मार्च में अंकित ने व्यक्तिगत जीएसटी के रूप में 7.5 लाख रुपए का रिकॉर्ड टैक्स पटाया है।
Bhilai News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के अंकित ने 7.5 लाख का जीएसटी टैक्स जमा कर फिर रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि मार्च में अंकित ने व्यक्तिगत जीएसटी के रूप में 7.5 लाख रुपए का रिकॉर्ड टैक्स पटाया है। यह आंकड़ा सिर्फ एक महीने का है।
वार्षिक फाइलिंग के अनुसार उनकी टैक्स बेस की राशि लगभग 3 करोड़ रुपए के आस-पास पहुंच गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, अंकित पिछले 3 सालों से छत्तीसगढ़ के सबसे अधिक करदाताओं में से एक हैं। इस साल भी उन्होंने रिकॉर्ड टैक्स पटा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
अपने लगातार योगदान से अंकित राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जो अन्य व्यापारियों के लिए एक प्रेरणा है। इससे पता चलता है कि छत्तीसगढ़ स्टार्टअप हब के रूप में उभर रहा है और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
आयकर विभाग को रायपुर और राजनांदगांव के अस्पताल संचालकों ने 45 करोड़ रुपए बुधवार को सरेण्डर किए। साथ ही टैक्स चोरी करना स्वीकार किया। आयकर विभाग की 35 सदस्यीय टीम ने 10 मार्च को दोनों अस्पतालों में सर्वे शुरू किया। इस दौरान आय-व्यय के कई ऐसे कच्चे दस्तावेज और गड़बडी़ मिली। इसे देखते हुए अस्पताल संचालकों के लैपटॉप, कम्प्यूटर, मोबाइल, और पुराने रिकॉर्ड को खंगाला। यहां पढ़े पूरी खबर…
आयकर विभाग को बिल्डर्स और स्टील कारोबारी के ठिकानों में करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले हैं। इसे जांच के लिए जब्त किया गया है। उनके रायपुर, रायगढ़ और बस्तर स्थित 7 ठिकानों में जांच पूरी हो गई है। यहां पढ़े पूरी खबर…