भिलाई

Bhilai Crime: दोस्त ने होटल में नहीं खिलाई पूड़ी तो रेत डाला गला, आरोपी गिरफ्तार

Bhilai Crime: इधर पीछे से डिलेश्वर पहुंचा और ज्वाला का बाल पकड़कर खींचा। जेब से चाकू निकाला और उसका गला रेत दिया।

less than 1 minute read
Jun 16, 2024

Bhilai Crime: अंजोरा चौकी थाना अंतर्गत चाकू से एक युवक गला रेत दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी डिलेश्वर यादव के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया।

अंजोरा चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब 8 बजे की है। बजार चौक रसमड़ा निवासी ज्वाला निषाद और डिलेश्वर यादव दोनों चौक में ही होटल पर नाश्ता करने गए। दोनों ने इडली खाई। डिलेश्वर ने कहा कि वह पूड़ी भी खाएगा, लेकिन ज्वाला ने मना कर दिया और बिल जमा करने काउंटर पर गया। इधर पीछे से डिलेश्वर पहुंचा और ज्वाला का बाल पकड़कर खींचा। जेब से चाकू निकाला और उसका गला रेत दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया।

Bhilai Crime: आरोपी का भाई ले गया अस्पताल

होटल से कुछ ही दूर पर ज्वाला का भाई भुपेन्द्र खड़ा था। वह दौड़कर मौके पर पहुंचा। उसके भाई के गले से खून गिर रहा था। तत्काल उसे लेकर श्री शंकराचार्य कॉलेज ले गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

Updated on:
16 Jun 2024 03:00 pm
Published on:
16 Jun 2024 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर