
Bilaspur Crime: पारिवारिक झगड़े की सूचना मिलने के बाद पहुंचे पुलिस वाहन 112 के चालक के साथ गांव के रहने वाले दो युवकों ने लेट से आने का आरोप लगाने ते हुए अभद्र व्यवहार किया। आरक्षक ने समझाइश देने का प्रयास किया तो आरोपियों ने आरक्षक के साथ मारपीट की। शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कोटा थाने में पदस्थ आरक्षक 1206 सोमेश्वर पिता खेलन राम साहू (44) हेल्प लाइन नम्बर 112 में ड्यूटी करते हैं। 13 मई गुरुवार रात 112 हेड ऑफिस रायपुर से इंवेट प्राप्त हुआ कि गिरजाबंद रतनपुर निवासी अरूण यादव के साथ उसका भाई दीनदयाल यादव मारपीट कर रहा है।
रात 9.24 बजे मिले इंवेट पर कोटा की डायल 112 की टीम रतनपुर गिरजाबंद रात लगभग 10.30 बजे पहुंची। रास्ते में घायल अरूण यादव मिला जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चलने के लिए आरक्षक 1206 सोमेश्वर साहू समझा रहा था। इस दौरान मोहल्ले का विनय धीवर पहुंचा और देर से आने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में आरक्षक को चोट आई व आरोपियों ने वर्दी फाड़ दी।
आरक्षक के साथ मारपीट व वर्दी फाड़ने की घटना का पता चलते ही रतनपुर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी विनय धीवर पिता चंद्रिका धीवर (37) व अरूण पिता भागवती प्रसाद यादव (25) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Updated on:
15 Jun 2024 01:31 pm
Published on:
15 Jun 2024 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
