7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur Crime: झगड़े की सूचना पाकर मदद करने पहुंचे पुलिस वाहन 112 के आरक्षक से मारपीट, फाड़ दी वर्दी, 2 गिरफ्तार

Bilaspur Crime: 13 मई गुरुवार रात 112 हेड ऑफिस रायपुर से इंवेट प्राप्त हुआ कि गिरजाबंद रतनपुर निवासी अरूण यादव के साथ उसका भाई दीनदयाल यादव मारपीट कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bilaspur Crime

Bilaspur Crime: पारिवारिक झगड़े की सूचना मिलने के बाद पहुंचे पुलिस वाहन 112 के चालक के साथ गांव के रहने वाले दो युवकों ने लेट से आने का आरोप लगाने ते हुए अभद्र व्यवहार किया। आरक्षक ने समझाइश देने का प्रयास किया तो आरोपियों ने आरक्षक के साथ मारपीट की। शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime: गुंडागर्दी करते हो, दोनों को जेल भेज दूंगा…प्रधान आरक्षक ने दी राजमिस्त्री को धमकी, तंग आकर खा लिया जहर

पुलिस के अनुसार कोटा थाने में पदस्थ आरक्षक 1206 सोमेश्वर पिता खेलन राम साहू (44) हेल्प लाइन नम्बर 112 में ड्यूटी करते हैं। 13 मई गुरुवार रात 112 हेड ऑफिस रायपुर से इंवेट प्राप्त हुआ कि गिरजाबंद रतनपुर निवासी अरूण यादव के साथ उसका भाई दीनदयाल यादव मारपीट कर रहा है।

रात 9.24 बजे मिले इंवेट पर कोटा की डायल 112 की टीम रतनपुर गिरजाबंद रात लगभग 10.30 बजे पहुंची। रास्ते में घायल अरूण यादव मिला जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चलने के लिए आरक्षक 1206 सोमेश्वर साहू समझा रहा था। इस दौरान मोहल्ले का विनय धीवर पहुंचा और देर से आने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में आरक्षक को चोट आई व आरोपियों ने वर्दी फाड़ दी।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime: जमीन विवाद को लेकर भतीजों ने कर दी चाचा की जमकर पिटाई, बेटे ने थाना में दर्ज कराई शिकायत

आरक्षक के साथ मारपीट व वर्दी फाड़ने की घटना का पता चलते ही रतनपुर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी विनय धीवर पिता चंद्रिका धीवर (37) व अरूण पिता भागवती प्रसाद यादव (25) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग