
Bilaspur Crime: बिलासपुर में जमीन विवाद के चलते 13 जून गुरुवार रात भतीजों ने मिलकर चाचा की पिटाई कर घायल कर दिया। पिता के साथ मारपीट होने की सूचना पर पहुंचे बेटे ने अपने चचेरे भाइयों के खिलाफ कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कोनी पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम तुर्काडीह निवासी आशीष पिता कमल माथुर (22) ने कोनी थाने पहुंच कर पिता साथ चचेरे भाइयों द्वारा मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। आशीष ने शिकायत में बताया कि गुरुवार रात 9 बजे जीवन माथुर ने फोन कर बताया कि दीनू होटल के पास ग्राम निरतू कुछ लड़के पिता कमल माथुर के साथ मारपीट कर रहे हैं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आशीष ने देखा पिता कमल माथुर जमीन पर गिरे पड़े थे व शरीर पर चोट के निशान थे। घायल पिता को लेकर बेटा सिम्स पहुंचा व उपचार के लिए भर्ती कराया है। आशिक ने बताया कि पिता कमल माथुर ने बताया कि उनके साथ विवेक माथुर, जितेन माथुर, सुमित माथुर, विकास माथुर, आशु सोनवानी व अभिषेक सेवक ने मारपीट की है। शिकायत पर कोनी पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
कोनी थाना प्रभारी गोपाल सतपथि का कहना है कि निरतू निवासी दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार है। जमीन विवाद को लेकर मारपीट की वारदात को अंजाम देने की शिकायत पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज कराई गई है। मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कोनी पुलिस ने जांच की तो पता चला आरोपी विवेक माथुर, जितेन माथुर, सुमित माथुर, विकास माथुर का जमीन बंटवारे को लेकर अपने चाचा कमल माथुर के साथ विवाद चल रहा है। सप्ताह भर पूर्व भी दोनों पक्ष में कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। दोनों पक्ष थाने पहुंचे लेकिन थाने में आपसी सुलह होकर बिना शिकायत के ही लौट गए थे।
Published on:
15 Jun 2024 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
