25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur Crime: गुंडागर्दी करते हो, दोनों को जेल भेज दूंगा…प्रधान आरक्षक ने दी राजमिस्त्री को धमकी, तंग आकर खा लिया जहर

Bilaspur Crime: बिलासपुर में राजमिस्त्री ने प्रधान आरक्षक द्वारा जेल भेजने की धमकी देने से परेशान होकर जहर सेवन कर लिया था।

2 min read
Google source verification
Bilaspur Crime

Bilaspur Crime: बिलासपुर बेलगहना कोटा के ग्राम पंडरापथरा के पैनारा मोहल्ला निवासी राजमिस्त्री ने प्रधान आरक्षक द्वारा जेल भेजने की धमकी देने से परेशान होकर जहर सेवन कर लिया था। घटना की जानकारी होने के बाद राजमिस्त्री को परिजनों ने उपचार के लिए सिम्स में दाखिल कराया है। प्रधान आरक्षक की कथित प्रताड़ना सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने शिकायत पर कार्रवाई होने की बात कही है। राजमिस्त्री ने किन कारणों से जहर सेवन किया इसकी जांच करने का हवाला अधिकारी दे रहे हैं।

यह भी पढ़े: Monsoon 2024: 17 जून से मानसून मचाएगा गदर, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी, Yellow अलर्ट जारी

पुलिस के अनुसार पंडरापथरा पैनार मोहल्ला निवासी बिहारी प्रजापति राजमित्री है। बिहारी प्रजापति के परिजनों ने बताया कि 9 जून को कूपाबंधा से राजमिस्त्री घर लौट रहा था। इस दौरान रंजिश के चलते दारसागर पारा निवासी अशोक यादव व राजकुमार पोर्ते ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। घटना की शिकायत बेलगहना चौकी में पीड़ित ने दर्ज कराई थी। शिकायत जांच पर पहुंचे प्रधान आरक्षक प्रीतम सिंह दोनों का मुलाहजा करने कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा था। 11 जून को प्रधान आरक्षक प्रीतम राजपूत ने बिहारी प्रजापति व कृष्णा को थाने बुलाकर गाली देते हुए गुंडागर्दी करते हो, दोनों को जेल भेज दूंगा, कह कर धमकी दी थी।

Bilaspur Crime: बिहारी लाल प्रजापति की रिपोर्ट पर चौकी बेलगहना में विधिवत कार्रवाई करते हुए, तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विवेचक ने प्रार्थी को भी लड़ाई झगड़े से दूर रहने की समझाइश दी थी। सोमवार शाम को पता चला बिहारी लाल प्रजापति ने जहर सेवन कर लिया है। किन कारणों के चलते युवक ने जहर सेवन किया जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: Raigarh Crime: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या, बॉयफ्रेंड ने बेरहमी से मार डाला…बताई यह बड़ी वजह