Crime News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक नाबालिग के साथ बॉयफ्रेंड द्वारा रेप किए जाने का मामला सामने आया है। लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके मोबाइल में सबूत हैं।
Bhilai Crime News: भिलाई स्मृतिनगर चौकी अंतर्गत एक किशोरी की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया। पुलिस ने सुसाइड नोट, परिजनों के कथन और मोबाइल में मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी आदि बारले (19 वर्ष) के खिलाफ धारा 108, 64(2)(एम) बीएनएस, 5(बी), 6 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि 17 वर्ष 3 महीने की किशोरी ने मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिस्तर पर एक कापी में सुसाइड नोट मिला। किशोरी के मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया है। किशोरी ने सुसाइड करने से पहले कापी में एक पन्ने की सुसाइड नोट लिखा। इसके बाद उसने अपने मोबाइल के लॉक पैटर्न को उस सुसाइड नोट में दर्शाया है। ताकि घर वालों को सर्च्चाई पता चले और आरोपी को सजा दिलाई जा सके।
पुलिस ने बताया कि आरोपी आदि बारले के घर के पास में एक जिम है। किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। रविवार को उसे मिलने के लिए उसी गार्डन वाले जिम में बुलाया। आरोपी ने सत्यप्रकाश पांडेय से दोपहर में जिम की चांबी मांगी थी। शाम को 7.50 बजे उससे मिलने के लिए किशोरी पहुंची। आदि जिम का ताला खोलकर अंदर ले गया और बलात्कार किया।
दोनों जीम के अंदर थे। इसी बीच एक युवक मोबाइल से बातचीत करते गार्डन पहुंचा। उसने देखा कि जिम का ताला खुला है। बिजली गुल थी। पास जाकर टार्च जलाया और कमरे के अंदर देखा। उसे आदि गलत कृत्य करते दिखा। उसे डांट लगाई और कमरे से बाहर निकलने बोला। जब बाहर आए तो उसने आदि को चार थप्पड़ जड़ा। दोनों को परिजनों को घटना की जानकारी देने की बात कही। दोनों अपने घर चले गए। मामला उजागर होने पर किशोरी ने फांसी लगी ली।
दोनों का रिलेशनशिप था। सुसाइडनोट और मोबाइल में साक्ष्य मिले हैं। लड़की को पता चला कि मामला खुला गया तो बदनामी के डर से नाबालिग लड़की ने सुसाइड किया। आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और बालात्कार के प्रकरण में जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। - जितेन्द्र शुक्ला, एसपी